नीमच

inspiration for youth युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत स्‍वामी विवेकानंदजी की 160वीं जयंती मनाई, जिला स्‍तरीय व्‍याख्‍यानमाला आयोजित

राष्‍ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर जिला स्‍तरीय व्‍याख्‍यानमाला आयोजित

युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत स्‍वामी विवेकानंदजी की 160वीं जयंती मनाई

नीमच। युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत स्‍वामी विवेकानंद जी की 160 वीं जयंती के अवसर पर जिला स्‍तरीय व्‍याख्‍यानमाला कार्यक्रम का आयोजन म.प्र. जन अभियान परिषद जिला नीमच द्वारा भार‍त विकास परिषद मुख्‍य शाखा नीमच के सहयोग से ग्राम जवासा स्थिति एसआईएस ट्रेनिंग सेन्‍टर में किया गया।

आयोजन में मुख्‍य अतिथि महिपालसिंह कमाण्‍डेंट एसआईएस ट्रेनिंग सेन्‍टर जवासा, मुख्‍य वक्‍ता सुनिल सिंहल रिजनल सेक्रेटरी सेवा, भारत विकास परिषद मुख्‍य शाखा नीमच, अध्‍यक्षता प्रदीप चौपडा प्रांतीय अध्‍यक्ष भारत विकास परिषद ने की एवं विशिष्‍ट अतिथी पिंटू शर्मा कोषाध्‍यक्ष भारत विकास परिषद ने स्‍वामी विवेकानंद जी चित्र के समक्ष दीप प्रज्‍जवल कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। जिला समन्‍वयक वीरेन्‍द्र सिंह ठाकुर ने स्‍वागत उदबोधन दिया एवं व्‍याख्‍यानमाला आयोजन से उदेश्‍य, महत्‍व एवं स्‍वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय से सभी को अवगत कराया।

मुख्‍य वक्‍ता सुनिल सिंहल ने अपने उदबोधन में कहा कि युवाओं को स्‍वामी विवेकानंद जी के आदर्शो को जीवन में अपनाकर अपना एक लक्ष्‍य निर्धारित कर भारत को 21वीं श‍ताब्‍दी में विश्‍वगुरू बनाने एवं भारत को समृद्ध एवं विकसित राष्‍ट्र बनाने के लिए आह्वान किया। उन्होंने स्वामी जी के जीवन प्रसंगों को लेकर अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के आदर्शों पर स्वामी विवेकानंद जी ने अपना जीवन मानव समाज के लिए समर्पित कर दिया, उन्होंने ईश्वर से स्वयं साक्षात्कार किया था एवं उनकी वाणी में इतना प्रभाव था कि सुनने वाले उनके दीवाने हो जाते थे।

परहित परोपकार के लिए ही कम आयु में स्वामी विवेकानंद जी ने जीवन जीकर सनातन की परंपरा को उस समय में भी गौरवान्वित कर देश का गौरव बढ़ाया। मुख्‍य अतिथि कमाण्‍डेंट महिपालसिंह ने अपने उदबोधन में कहा कि स्‍वामी विवेकानंद जी की वाणी इतनी प्रभावशाली थी कि विदेशों में भी कई लोग इनके भक्त हुए और उन्होंने उनके बताए मार्ग का अनुसरण कर दरिद्र नारायण की सेवा की। स्वामी जी ने मानव समाज के कल्याण के लिए अपनी शक्ति को लगाया। स्वामी जी का कहना था कि देश के युवाओं की हड्डियां लोहे जैसी होना चाहिए।

समाज के विकास के लिए जन अभियान परिषद एवं भारत विकास परिषद नीमच द्वारा स्‍वामी विवेकानदंजी के आदर्शो का पालन कर समाज के विकास के लिए जो कार्य कर रहे है वह नीमच ही नहीं बल्‍की देश एवं प्रदेश के विकास में मिल का पत्‍थर साबित होगा, प्रत्‍येक नागरिक को स्‍वामी जी के आदर्शो का पालन करना चाहिए। अध्‍यक्ष प्रदीप चौपडा ने अपने उदबोधन में कहा कि  स्वामी जी महान सिद्धांतों और धर्म परायण व्यक्तित्व वाले एक महान दार्शनिक थे, पढ़ाई में अच्छे होने के बावजूद जब वे 25 वर्ष के हुए तो उन्होंने अपने गुरू से प्रभावित होकर सांसारिक मोह से त्याग करके संयासी हो गए

वे श्री रामकृष्ण परमहंस के प्रमुख शिष्य थे और उनके दार्शनिक कार्यों में राजयोग और आधुनिक वेदांत शामिल हैं। कार्यक्रम में समाज विकास के लिए योगदान देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं को स्‍वामी विवेकानंद जी के स्‍मृति चिन्‍ह भेंट कर सम्‍मानित किया गया। आयोजन में सामाजिक कार्यकर्ता सतीश गोयल, राजेश जायसवाल, सुरेन्‍द्र पारटर, संतोष जी, राकेश कस्‍तुरिया, आकाश कोचर, लव गुर्जर, नवांकुर संस्‍था नीमच सुरेश लोक शिक्षण समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन ताराचंद पाईवाल ने किया एवं आभार सामा‍जिक कार्यकर्ता विकास शर्मा ने किया।

District level lecture series organized on the occasion of National Youth Day

Celebrated the 160th birth anniversary of Swami Vivekananda, the source of inspiration for youth.

Neemuch On the occasion of the 160th birth anniversary of Swami Vivekananda, the source of inspiration for the youth, a district level lecture series program was organized in Madhya Pradesh. It was conducted by Jan Abhiyan Parishad District Neemuch in collaboration with Bharat Vikas Parishad Main Branch Neemuch at SIS Training Center in village Jawasa.

The chief guest at the event was Mahipal Singh, Commandant SIS Training Center Jawasa, Chief Speaker Sunil Singhal Regional Secretary Service, Bharat Vikas Parishad Main Branch Neemuch, presided over by Pradeep Chopra, Provincial President Bharat Vikas Parishad and special guest Pintu Sharma Treasurer Bharat Vikas Parishad, Swami Vivekananda. Started the program by lighting the lamp in front of G Chitra. District Coordinator Virendra Singh Thakur gave the welcome address and informed everyone about the purpose, importance and biography of Swami Vivekananda ji by organizing the lecture series.

Chief speaker Sunil Singhal said in his address that he called upon the youth to adopt the ideals of Swami Vivekananda in their life and set a goal to make India a world leader in the 21st century and make India a prosperous and developed nation. He expressed his views about Swamiji’s life events. He said that Swami Vivekananda ji dedicated his life to the human society on the ideals of Lord Shri Ram, he himself had interviewed God and his words had so much impact that The listeners went crazy about him.

At a young age, Swami Vivekananda ji made the country proud by making the Sanatan tradition proud even at that time by living his life for altruistic charity. Chief guest Commandant Mahipal Singh said in his address that the words of Swami Vivekananda ji were so influential that many people in foreign countries also became his devotees and they followed the path shown by him and served Daridra Narayan. Swami ji used his energy for the welfare of human society. Swamiji said that the bones of the youth of the country should be like iron.

The work that Jan Abhiyan Parishad and Bharat Vikas Parishad Neemuch are doing for the development of the society by following the ideals of Swami Vivekanandanji will prove to be a millstone in the development of not only Neemuch but also the country and the state. Every citizen One should follow the ideals of Swamiji. President Pradeep Chopra said in his address that Swamiji was a great philosopher with great principles and a religious personality, despite being good in studies, when he was 25 years old, under the influence of his Guru, he gave up worldly attachments and became a Sanyasi.

He was the chief disciple of Sri Ramakrishna Paramahamsa and his philosophical works include Rajayoga and modern Vedanta. In the programme, social workers who contributed towards social development were honored by presenting mementos of Swami Vivekananda. Social workers Satish Goyal, Rajesh Jaiswal, Surendra Parter, Santosh ji, Rakesh Kasturia, Akash Kochhar, Luv Gurjar, officials of Navankur Sanstha Neemuch Suresh Lok Shikshan Samiti were present in the event. The program was conducted by Tarachand Paiwal and vote of thanks was given by social worker Vikas Sharma.

यह भी पढ़ें : राजस्‍व सेवा शिविर खडावदा में ग्रामीणों की समस्‍याओं से रूबरू हुए- श्री जैन 

युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत, Source of inspiration for youth, युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत, Source of inspiration for youth, युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत, Source of inspiration for youth, युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत, Source of inspiration for youth, युवाओं के प्रेरणा स्‍त्रोत, Source of inspiration for youth,

Related Articles

Back to top button