मध्यप्रदेश

Indore Became Rammay राममय हुई इंदौर नगरी, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सम्पूर्ण शहर Good News No. 1

Table of Contents

Indore Became Rammay राममय हुई इंदौर नगरी, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सम्पूर्ण शहर

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर के विश्राम बाग में आयरन स्क्रैप से निर्मित श्रीराम मंदिर अयोध्या की प्रतिकृति का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने किया 22 जनवरी को दीप उत्सव मना कर अविस्मरणीय बनाने का आह्वान

इस अवसर पर नगरीय एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, लोक निर्माण विभाग मंत्री  राकेश सिंह, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, कृष्ण मुरारी मोघे, विधायक रमेश मेंदोला, श्रीमती मालिनी गौड़, सुश्री उषा ठाकुर, महेन्द्र हार्डिया, गोलु शुक्ला, मधु वर्मा, मनोज पटेल, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, अनुसूचित जाति वित विकास निगम के अध्यक्ष सावन सोनकर, गौरव रणदिवे, निशांत खरे, सुश्री कविता पाटीदार, सुदर्शन गुप्ता सहित अन्य जनप्रतिनिधि तथा संभागायुक्त मालसिंह, कलेक्टर आशीष सिंह, नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Indore Became Rammay राममय हुई इंदौर नगरी, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सम्पूर्ण शहर Good News No. 1

मध्यप्रदेश से अयोध्या पहुंचाए जाएंगे 5 लाख लड्डू

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भगवान श्री राम ने अपने जीवन काल में कई लोगों को जोड़कर उनके अंर्तऊर्जा का जागरण किया है। वे हम सभी के लिए प्रेम और स्नेह की प्रतिमूर्ति है। उन्होंने जो आदर्श जीवन जिया है वह हम सभी के लिए प्रेरणा स्रोत है। हमें भी उनके जीवन से प्रेरणा लेकर देश के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिये।

22 जनवरी को अयोध्या में भगवान श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रदेश से 5 लाख लड्डू भिजवाए जाएंगे। कई हजार वर्ष पहले मालवा के ही सम्राट विक्रमादित्य द्वारा भगवान श्री राम का मंदिर स्थापित किया गया था, उस समय भी इसी तरह पूरे देश में उत्साह का माहौल था जो हम आज देख रहे हैं।

इंदौर नगर निगम को दी बधाई

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इंदौर को 7वी बार स्वच्छता में नंबर वन आने पर नगर निगम को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इंदौर सदैव ही अपने नए-नए नवाचारों के लिए जाना जाता रहा है और उसी क्रम में आज लोहे के स्क्रेप से बनी यह श्री राम मंदिर की प्रतिकृति हम सबके लिए एक यादगार क्षण है। जो लोग अयोध्या नही जा सकते वे यहां से ही अयोध्या का आनंद ले कर श्रीराम को प्रणाम कर सकते हैं।

उन्होंने प्रदेशवासियों का आह्वान करते हुए कहा कि 22 जनवरी को वह दीप जला कर दिवाली मना कर उस दिवस को यादगार बनाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस अवसर पर उज्जवल सोलंकी की टीम जिन्होंने तीन माह में इस मंदिर की प्रतिकृति को तैयार किया उनको सम्मानित किया। उन्होंने श्री राम मंदिर का अवलोकन भी किया।

उल्लेखनीय है कि देश का सबसे स्वच्छ शहर इंदौर स्वच्छता के क्षेत्र में अपने नवाचारों के लिए जाना जाता है। अपनी इसी छवि को नया रूप देते हुए इंदौर नगर निगम द्वारा शहर के विश्राम बाग में भव्य राम मंदिर की प्रतिकृति तैयार कराई गई है। यह प्रतिकृति 21 टन लोहे के कबाड़ से तैयार की गई है।

मजदूरों ने कुल 3 महीने में इस मंदिर का निर्माण किया है। आयरन स्क्रैप से निर्मित इस राम मंदिर को बनाने में पुराने वाहनों के चेचिस, स्ट्रीट लाइट्स के पुराने खंबे, पुराने खराब झूले, पार्कों की टूटी फूटी ग्रिल, गेट्स, चैन सॉकेट, आदि पुराने लोहे का उपयोग किया गया है। यह मंदिर अपनी भव्यता को दर्शाते हुए श्री राम की महिमा का वर्णन करता है।

Indore city rejoiced with Ram, the entire city echoed with slogans of Jai Shri Ram.

Chief Minister Dr. Mohan Yadav inaugurated the replica of Shri Ram Temple Ayodhya built from iron scrap in Vishram Bagh, Indore.
Chief Minister Dr. Mohan Yadav called for making January 22 unforgettable by celebrating Deep Utsav.

Indore Became Rammay राममय हुई इंदौर नगरी, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सम्पूर्ण शहर Good News No. 1

Bhopal. Today became an unforgettable day for the entire Indore city when amidst the echo of Jai Shri Ram and chanting of mantras, Chief Minister Dr. Mohan Yadav unveiled the replica of Shri Ram Temple Ayodhya built from iron scrap in Shri Laxman Singh Gaur Udyan.

On this occasion, Urban and Housing Minister Kailash Vijayvargiya, Water Resources Minister Tulsiram Silavat, Public Works Department Minister Rakesh Singh, MP Shankar Lalwani, Mayor Pushyamitra Bhargava, Krishna Murari Moghe, MLA Ramesh Mendola, Mrs. Malini Gaur, Ms. Usha Thakur, Mahendra Hardia, Golu Shukla, Madhu Verma, Manoj Patel, IDA President Jaipal Singh Chavda, Scheduled Caste Finance Development Corporation President Sawan Sonkar, Gaurav Ranadive, Nishant Khare, Ms. Kavita Patidar, Sudarshan Gupta and other public representatives and Divisional Commissioner Malsingh, Collector Ashish Singh, Municipal Corporation. Commissioner Mrs. Harshika Singh and other officers were present.

5 lakh laddus will be delivered to Ayodhya from Madhya Pradesh

Chief Minister Dr. Mohan Yadav said that Lord Shri Ram has awakened the inner energy of many people by connecting them during his lifetime. He is an embodiment of love and affection for all of us. The ideal life he has lived is a source of inspiration for all of us. We should also take inspiration from his life and play our part in the development of the country.

On the occasion of the consecration of Lord Shri Ramlala in Ayodhya on January 22, 5 lakh laddus will be sent from the state. Several thousand years ago, the temple of Lord Shri Ram was established by Emperor Vikramaditya of Malwa, at that time also there was a similar atmosphere of enthusiasm in the entire country which we are seeing today.

Congratulations to Indore Municipal Corporation

Chief Minister Dr. Mohan Yadav congratulated Indore Municipal Corporation for coming number one in cleanliness for the 7th time. He said that Indore has always been known for its new innovations and in the same sequence, today this replica of Shri Ram Temple made from iron scrap is a memorable moment for all of us. Those who cannot go to Ayodhya can enjoy Ayodhya from here itself and pay obeisance to Shri Ram.

He appealed to the people of the state to make that day memorable by lighting lamps on January 22 and celebrating Diwali. On this occasion, Chief Minister Dr. Yadav honored the team of Ujjwal Solanki who prepared the replica of this temple in three months. He also visited Shri Ram Temple.

It is noteworthy that Indore, the cleanest city of the country, is known for its innovations in the field of cleanliness. Giving a new look to this image, Indore Municipal Corporation has prepared a replica of the grand Ram temple in Vishram Bagh of the city. This replica has been made from 21 tons of iron scrap. The workers built this temple in a total of 3 months.

Old iron like chassis of old vehicles, old poles of street lights, old swings, broken grills of parks, gates, chain sockets, etc. have been used in making this Ram temple made from iron scrap. This temple describes the glory of Shri Ram by showing its grandeur.

Indore Became Rammay राममय हुई इंदौर नगरी, जय श्री राम के नारों से गूंज उठा सम्पूर्ण शहर Good News No. 1

राममय हुई इंदौर नगरी, Indore Became Rammay, राममय हुई इंदौर नगरी, Indore Became Rammay, राममय हुई इंदौर नगरी, Indore Became Rammay, राममय हुई इंदौर नगरी, Indore Became Rammay, राममय हुई इंदौर नगरी, Indore Became Rammay, राममय हुई इंदौर नगरी, Indore Became Rammay

यह भी पढ़ें :  मोदी सरकार सभी वर्ग के लिए कर रही कार्य – सुधीर गुप्ता

 

Related Articles

Back to top button