Indore इंदौर लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित, Honored No 1
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु ने प्रदान किया स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार 2023
Indore इंदौर लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित
मध्यप्रदेश को मिला स्वच्छ राज्य श्रेणी का द्वितीय पुरस्कार
भोपाल। Indore इंदौर लगातार सातवीं बार सबसे स्वच्छ शहर के रूप में सम्मानित। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु ने आज दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में वर्ष 2023 का सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार इंदौर शहर को प्रदान किया। गार्बेज फ्री शहर में 7-स्टार रेटिंग के साथ इंदौर ने लगातार सातवीं बार यह उपलब्धि हासिल की है। सबसे स्वच्छ राज्यों की श्रेणी में द्वितीय स्थान का पुरस्कार भी मध्यप्रदेश को प्राप्त हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में टीम मध्यप्रदेश ने पुरस्कार ग्रहण किए।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इस उपलब्धि के लिए प्रदेशवासियों, जनप्रतिनिधियों और स्वच्छता मित्रों को बधाई देते हुए उनके सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि इंदौर का लगातार सातवीं बार स्वच्छता के शिखर पर पहुंचने का श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन को जाता है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मध्यप्रदेश स्वच्छता के संकल्प को साकार करने में निरंतर अपना योगदान देता रहेगा और आशा व्यक्त कि की आगामी सर्वेक्षण में प्रदेश और बेहतर प्रदर्शन करेगा।
प्रदेश में स्वच्छता के प्रयासों से 7 शहरों को वाटर प्लस, 361 शहरों को ओडीएफ++, 3 शहरों को ओडीएफ+ और 7 शहरों को ओडीएफ दर्जा प्राप्त है। प्रदेश में एक 7-स्टार, एक 5-स्टार, 24 3-स्टार और 132 1-स्टार गार्बेज फ्री शहर है।
कार्यक्रम में भोपाल शहर को स्वच्छ शहरों की सूची में गार्बेज फ्री सिटी में 5 स्टार रेटिंग के साथ पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। प्रदेश के 15,000 से 20,000 जनसंख्या वाले शहरों में बुधनी को पश्चिम जोन के सबसे स्वच्छ शहर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। एक लाख से कम जनसंख्या वाले शहरों में नौरोजाबाद और अमरकंटक को फास्ट मूविंग सिटी श्रेणी में प्रथम और द्वितीय स्थान मिला है। महू ने सबसे स्वच्छ कैंटोनमेंट बोर्ड का खिताब हासिल किया है।
समारोह में केंद्रीय आवास और शहरी कार्य मंत्री श्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश के नगरीय विकास एवम आवास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, राज्य मंत्री श्रीमती प्रतिमा बागरी, इंदौर मेयर श्री पुष्यमित्र भार्गव और इंदौर सांसद श्री शंकर लालवानी भी उपस्थित थे।
President Smt. Murmu presented Swachh Survekshan Award 2023 to Chief Minister Dr. Mohan Yadav.
Indore honored as the cleanest city for the seventh consecutive time
Madhya Pradesh gets the second award in the clean state category.
Bhopal. President Smt. Draupadi Murmu presented the Cleanest City Award for the year 2023 to Indore city at the Swachh Survekshan Award ceremony held at Bharat Mandapam in Delhi today. Indore has achieved this feat for the seventh consecutive time with 7-star rating as a garbage free city. Madhya Pradesh also received the second place award in the category of cleanest states. Team Madhya Pradesh, under the leadership of Chief Minister Dr. Mohan Yadav, received the awards.
Chief Minister Dr. Yadav congratulated the people of the state, public representatives and cleanliness friends for this achievement and thanked them for their cooperation. He said that the credit for Indore reaching the pinnacle of cleanliness for the seventh consecutive time goes to the able guidance of Prime Minister Shri Narendra Modi. Chief Minister Dr. Yadav said that under the leadership of the Prime Minister, Madhya Pradesh will continue to contribute in realizing the resolve of cleanliness and expressed hope that the state will perform even better in the upcoming survey.
Due to cleanliness efforts in the state, 7 cities have got Water Plus status, 361 cities have got ODF++, 3 cities have ODF+ and 7 cities have got ODF status. The state has one 7-star, one 5-star, 24 3-star and 132 1-star garbage free cities.
In the program, Bhopal city has got fifth position in the list of clean cities with 5 star rating in Garbage Free City. Budhni has received the award of the cleanest city of the West Zone among the cities with population of 15,000 to 20,000 in the state. Among the cities with population less than one lakh, Naurozabad and Amarkantak have got the first and second position in the fast moving city category. Mhow has achieved the title of cleanest cantonment board.
Union Housing and Urban Affairs Minister Shri Hardeep Singh Puri, State Urban Development and Housing Minister Shri Kailash Vijayvargiya, Minister of State Smt. Pratima Bagri, Indore Mayor Shri Pushyamitra Bhargava and Indore MP Shri Shankar Lalwani were also present in the ceremony.
यह भी पढ़ें : जिला विकास एवं समन्वय समिति दिशा की बैठक जिला पंचायत सभा कक्ष में संपन्न
इंदौर, Indore