illegal Dodachura अवैध डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त, नयागाँव पुलिस को सफलता, Good Job 1
Illegal Dodachura अवैध डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त, नयागाँव पुलिस को सफलता,
नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नयागॉव पुलिस को मिली सफलता,
700 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की बिना नंबर की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त।
कुल कीमती 12 लाख रूपये की संपत्ती जप्त।
नीमच। illegal Dodachura अवैध डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त, नयागाँव पुलिस को सफलता, नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नयागॉव पुलिस को मिली सफलता, 700 किलोग्राम डोडाचूरा के साथ एक सफेद रंग की बिना नंबर की महिन्द्रा पिकअप वाहन जप्त। कुल कीमती 12 लाख रूपये की संपत्ती जप्त।
पुलिस अधीक्षक श्री अमित तौलानी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया एंव इंचार्ज अनुविभागीय अधिकारी जावद वैशाली सिंह व थाना प्रभारी जावद निरीक्षक दीपक मण्डलोई के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी नयागॉव सउनि रामपाल सिंह के नेतृत्व मे नयागॉव पुलिस टीम द्वारा अवैध मादक पदार्थ की तस्करी एवं नशे के विरूद्ध चलाये जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत 700 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा मय पिकअप वाहन के जप्त करने मे सफलता प्राप्त की है।
दिनांक 16.12..2023 की सुबह अवैध मादक पदार्थ की धरपकड व नाकाबंदी हेतु लगाई गई विशेष पुलिस टीम के द्वारा नीमच निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी के दौरान नीमच तरफ से एक सफेद रंग की पिकअप आती दिखी दी, जो पुलिस की शख्त नाकाबंदी को देख पिकअप गाडी का चालक ड्रायवर सीट का फाटक खोलकर कूदकर भागने लगा।
संदिग्ध अवस्था मे भागते हुऐ चालक को पकडने का प्रयास किया जो अंधेरा, खेत मे खड़ी फसल का लाभ लेकर पुलिस को चकमा देखकर भाग गया, जो काफी तलाश के बावजूद नही मिला, उक्त पिकअप वाहन की तलाशी के दौरान पिकअप वाहन बॉडी के अंदर 35 प्लास्टिक के काले रंग के कट्टो मे अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा कुल वजनी 700 किलोग्राम का मिला जिसे एनडीपीएस एक्ट के अज्ञापक प्रावधानो का पालन करते हुऐ मौके पर जप्त किया गया।
बाद वापसी पर बिना नम्बर की पिकअप वाहन अज्ञात चालक के विरूद्ध अपराध क्रमांक 552/2023 धारा 08/15 एनडीपीएस एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया, प्रकरण मे डोडाचूरा के वाहन चालक , वाहन स्वामी, मादक पदार्थ स्त्रोत एवं खपतकर्ताओ के संबंध मे विवेचना की जा रही है।
जप्त मश्रुकाः- 01. 700 किलोग्राम डोडाचूरा कीमत 7,00,000 रू
02. एक बिना नम्बर की महिन्द्रा पिकअप कीमत 3,00,000 रू
सराहनीय कार्य- उक्त कार्य मे नयागॉव पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
अवैध डोडाचूरा के साथ, अवैध डोडाचूरा के साथ, अवैध डोडाचूरा के साथ, अवैध डोडाचूरा के साथ, अवैध डोडाचूरा के साथ, अवैध डोडाचूरा के साथ
यह भी पढ़ें : भारतीय कला एवं संस्कृति को सृद्ढ बनाने को लेकर सांसद सुधीर गुप्ता ने लोकसभा में किया प्रश्न
A white colored Mahindra pickup vehicle seized with illegal Dodachura, success for Nayagaon Police, success for Nayagaon Police under de-addiction campaign, a white colored unnumbered Mahindra pickup vehicle seized with 700 kg of Dodachura. Total property worth Rs 12 lakh seized.
Under the direction of Superintendent of Police Shri Amit Taulani, Additional Superintendent of Police Naval Singh Sisodiya and Incharge Sub-Divisional Officer Javad Vaishali Singh and Police Station Incharge Javad Inspector Deepak Mandloi, the Nayagaon Police team under the leadership of outpost incharge Nayagaon Sauni Rampal Singh tackled illegal drug smuggling and Under the special campaign being run against drugs, success has been achieved in seizing a pickup vehicle carrying 700 kg of illegal drug Dodachura.
On the morning of 16.12..2023, during the blockade near Neemuch Nimbahera Highway Four Lane Railway Gate by the special police team deployed for the blockade and arrest of illegal drugs, a white colored pickup was seen coming from Neemuch side, which was in violation of the strict blockade of the police. Seeing this, the driver of the pickup vehicle opened the door of the driver’s seat and jumped out and started running away.
An attempt was made to catch the driver who was running away in a suspicious state, who took advantage of the darkness and the crop standing in the field and ran away after seeing the police, who was not found despite a lot of search. During the search of the said pickup vehicle, 35 pieces of plastic were found inside the pickup vehicle body. Illegal drug Dodachura weighing 700 kg was found in a black colored cart which was seized on the spot following the non-mandatory provisions of the NDPS Act.
After the return, crime number 552/2023, Section 08/15 of NDPS Act was registered against the unknown driver of a pickup vehicle without number and the matter was investigated in relation to the driver, vehicle owner, drug source and consumers of Dodachura. Its being done.
Seized Mashruka:- 01. 700 kg Dodachura worth Rs 7,00,000.
02. An unnumbered Mahindra pickup worth Rs 3,00,000
Commendable work- Nayagaon police team played an important role in the above work.