न्यूज़

 foundation day कांग्रेस ने मनाया 139 वा स्थापना दिवस, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, नागपुर से शुरू हुई है तैयार हम रैली Good

 foundation day कांग्रेस ने मनाया 139 वा स्थापना दिवस, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, नागपुर से शुरू हुई है तैयार हम रैली

नीमच।  foundation day कांग्रेस ने मनाया 139 वा स्थापना दिवस, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का हुआ सम्मान, नागपुर से शुरू हुई है तैयार हम रैली। कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अपना 139 वा स्थापना दिवस मनाया गया, इस दौरान गांधी भवन पर तिरंगा ध्वज फहराते हुए राष्ट्रीय गान एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया, तत्पश्चात कांग्रेस के 6 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया।

गुरुवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी भवन पर पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया, पूर्व विधायक नंदकिशोर पटेल, उमराव सिंह गुजर, महिला कांग्रेस अध्यक्ष आशा सांभर, मधु बंसल, बृजेश मित्तल, तरुण बाहेती, महेंद्र लॉक्स, कमल मित्तल, बृजेश सक्सेना, हरगोविंद दीवान, सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस ने अपना 139 वा स्थापना दिवस मनाया।

कार्यक्रम के दौरान 6 वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शाल श्रीफल से सम्मान किया गया एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया व पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को अपना उद्बोधन दिया। पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन व कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनिल चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि आज कांग्रेस का 139 वां स्थापना दिवस मनाया गया है इसी दिन नागपुर में है तैयार हम रैली का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे जी के नेतृत्व में किया जा रहा है।

इस रैली में कांग्रेस के नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी शामिल होंगे स्थापना दिवस के अवसर पर देश को जोड़ने के लिए न्याय यात्रा और डोनेशन की नई शुरुआत की गई है इसी प्रकार दूसरी यात्रा कार्यकर्ताओं के आवाहन पर मणिपुर से मुंबई तक 14 जनवरी को प्रारंभ की जा रही है जो 85 जिलों से होकर मुंबई में समाप्त होगी और यह 6 हजार किलोमीटर से अधिक की यात्रा रहेगी, यह यात्रा महिलाओं को न्याय गरीबों का अधिकार समाज सुधार सहित कई मुद्दों को लेकर आयोजित की जा रही है।

Congress celebrated its 139th Foundation Day, senior Congress workers were honoured, Ready Hum Rally has started from Nagpur.

 

Neemuch. Congress workers celebrated their 139th foundation day at Gandhi Bhawan, the Congress office. During this, the national anthem was played by hoisting the tricolor flag at Gandhi Bhawan and garlanding the statue of Mahatma Gandhi, after which 6 senior Congress workers were honored with shawls and quinces. .

Former MP Meenakshi Natarajan, Congress District President Anil Chaurasia, former MLA Nandkishore Patel, Umrao Singh Gujar, Mahila Congress President Asha Sambhar, Madhu Bansal, Brijesh Mittal, Tarun Baheti, Mahendra Locks, Kamal Mittal, Brijesh Saxena at Congress office Gandhi Bhawan on Thursday. Congress celebrated its 139th Foundation Day in the presence of many senior officials and workers including Hargobind Diwan.

During the program, 6 senior Congress workers were honored with shawl and quince and Congress District President Anil Chaurasia and former MP Meenakshi Natarajan gave their address to the Congress workers. While giving information, former MP Meenakshi Natarajan and Congress District President Anil Chaurasia said that today the 139th Foundation Day of Congress has been celebrated and on the same day, the ‘Ryapar Hai Hum’ rally is being inaugurated in Nagpur under the leadership of the party’s National President Kharge ji.

Congress leaders Rahul Gandhi and Priyanka Gandhi will also participate in this rally. To connect the country on the occasion of Foundation Day, a new start of Nyaya Yatra and Donation has been started. Similarly, on the call of the workers, the second Yatra will be started from Manipur to Mumbai on 14 January. It is being organized which will pass through 85 districts and will end in Mumbai and it will be a journey of more than 6 thousand kilometers. This journey is being organized on many issues including justice to women, rights of the poor, social reform.

यह भी पढ़ें : देश की 2 करोड़ दीदियों को लखपति बनाना मेरा सपना- प्रधानमंत्री श्री मोदी

 

स्थापना दिवस, foundation day

Related Articles

Back to top button