नीमच

Ek Sham Shri Ram Ke Naam ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास, अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे

Ek Sham Shri Ram Ke Naam ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास, अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे

नीमच। Ek Sham Shri Ram Ke Naam ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ नीमच जिला प्रेस क्लब का विनम्र प्रयास, अभा. कवि सम्मेलन 20 जनवरी को, देश के ख्यातनाम कवि आएंगे अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त समूचा देश राममय हो चला है। इसी श्रृंखला में नीमच जिला प्रेस क्लब द्वारा भी एक विनम्र प्रयास किया गया है। जिला प्रशासन के समन्वय से 20 फरवरी को ‘एक शाम श्रीराम के नाम’ भव्य अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

आयोजन की जानकारी देते हुए नीमच जिला प्रेस क्लब अध्यक्ष श्याम गुर्जर ने बताया कि 20 जनवरी की रात्रि 8 बजे से आरंभ होने वाले कवि सम्मेलन में देश के शीर्ष राष्ट्रवादी कवि वेदव्रत वाजपेयी-लखनऊ, अतुल ज्वाला- इंदौर, युवा ओज की आवाज गौरव चौहान -ईटावा, प्रखर कवि निशामुनि गौड़- कोटा, गीतकार महेंद्र मधुर आष्टा, नीमच के कवि एवं पत्रकार धर्मेंद्र शर्मा(कवि सम्मेलन संयोजक) और कवयित्री डॉ. प्रेरणा ठाकरे परिहार(सूत्रधार, मंच संचालन) श्रीराम की आराधना में कविता पाठ करेंगे। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों से लगाकर वरिष्ठ अधिकारीगण एवं सम्पादकगण आतिथ्य प्रदान करेंगे।

नीमच जिला प्रेस क्लब उपाध्यक्ष ललितसिंह चूंडावत, सचिव मनीष चांदना, कोषाध्यक्ष श्याम सारडा, सह सचिव मुकेश शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य  राजू नागदा दास्सा,अर्जुन जायसवाल, विधि सलाहकार भारतसिंह सौलंकी ने श्रीराम के चरणों में समर्पित उत्सव को महोत्सव का स्वरूप देने हेतु अधिकाधिक उपस्थिति का आग्रह किया है।

Humble effort of Neemuch District Press Club, ‘Ek Sham Shri Ram Ke Naam’ Abha. Kavi Sammelan on 20th January, famous poets of the country will come

Neemuch. On the occasion of Lord Shri Ram Pran Pratishtha Mahotsav in Ayodhya on 22nd January, the entire country is celebrating Ram. In this series, a humble effort has also been made by Neemuch District Press Club. In coordination with the district administration, a grand All India Kavi Sammelan ‘Ek Sham Shri Ram Ke Naam’ is being organized on 20th February.

Giving information about the event, Neemuch District Press Club President Shyam Gurjar said that the country’s top nationalist poets Vedvrat Vajpayee-Lucknow, Atul Jwala- Indore, Yuva Oj ki Awaaz Gaurav Chauhan – will participate in the Kavi Sammelan starting at 8 pm on January 20. Etawah, powerful poet Nishamuni Gaur- Kota, lyricist Mahendra Madhur Ashta, Neemuch poet and journalist Dharmendra Sharma (poet conference convenor) and poetess Dr. Prerna Thackeray Parihar (producer, stage conductor) will recite poems in the worship of Shri Ram. On this occasion, senior officials and editors along with public representatives will provide hospitality.

Neemuch District Press Club Vice President Lalitsingh Chundawat, Secretary Manish Chandna, Treasurer Shyam Sarda, Co-Secretary Mukesh Sharma, Executive Members Raju Nagda Dassa, Arjun Jaiswal, Legal Advisor Bharatsingh Saulanki ensured maximum attendance to give the form of a festival to the festival dedicated at the feet of Shri Ram. Have requested.

यह भी पढ़ें : मंदिरों की साफ सफाई में सहभागिता की सांसद सुधीर गुप्ता

मंदसौर। Cleaning The Temples मंदिरों की साफ सफाई में सहभागिता की सांसद सुधीर गुप्ता।  सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रातः नगर के विभिन्न मंदिरों में जाकर विशेष सफाई अभियान मैं हिस्सा लिया। सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर नगर के वार्ड नो. 23 के श्री भोई वाडा स्थित राम मंदिर, पालीवाल समाज के मदन मोहन मंदिर , अम्बा वाडी मंदिर, न्याय पति तोप वाले बालाजी मंदिर, वार्ड 18 के हनुमान मंदिर, पीपलेश्वर माताजी मंदिर, वार्ड 17 के अम्बे माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में साफ-सफाई की।

इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया और 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पर मंदिरों में भजन कीर्तन तथा सायं काल दीपावली मनाने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम एक बार पुनः भारत की पवित्र धरा पर पधारे रहे हैं और अवध की प्रजा सहित पूरे भारत की प्रजा इस ऐतिहासिक पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए उत्साहित है।

इस आनंद उत्सव में आज हमने भी भाग लिया और एक विशेष सफाई अभियान मंदिरों की सफाई से शुरुआत की है । सांसद गुप्ता ने अभियान के साथ संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से विशेष अनुरोध किया कि  अपने समीप के मंदिरों घरों और सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई कर इस आनंदित उत्सव को त्यौहार के रूप में मनाए।

आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रभु श्री राम की अगवानी के लिए उत्साह और प्रफुल्लित भाव से त्योहार के रूप में मना रहा है और ऐसे में हम सब का कर्तव्य बन जाता है कि हम इस पुण्य कार्य में अपना अभय योगदान दें। इसी के साथ ही उन्होने प्रातः निकलने वाली प्रभात फेरी में भी सहभागिता की।

एक शाम श्रीराम के नाम, Ek Sham Shri Ram Ke Naam,

Related Articles

Back to top button