मध्यप्रदेश

Education, Health शिक्षा, स्वास्थ्य आर्थिक संपन्नता भाजपा सरकार का संकल्प – सुधीर गुप्ता Good News 1

Education, Health, शिक्षा,  स्वास्थ्य, आर्थिक संपन्नता भाजपा सरकार का संकल्प – सुधीर गुप्ता


सांसद सुधीर गुप्ता ने सुवासरा विधानसभा के ग्रामों में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सहभागिता की

मंदसौर। सांसद सुधीर गुप्ता ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सुवासरा विधानसभा के ग्राम टकरावद और छायन में आयोजित कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न लोक- कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी भाई- बहनों से प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना सहित अन्य उपस्थित सभी विभागों द्वारा संचालित योजनाओ के संबंध में चर्चा की और विकसित भारत का संकल्प दिलाया।

सांसद गुप्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में आर्थिक सम्पन्नता, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्तम स्वास्थ्य सेवाओं के लाभ को सुनिश्चित करने का संकल्प लिया है। केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यही विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य है।

इस अवसर जनपद अध्यक्ष रणजीतसिंह, मंडल अध्यक्ष धीरज संघवी, शामगढ़ नगर परिषद अध्यक्षा श्रीमती कविता यादव, पिछड़ा मोर्चा महामंत्री नंदू कुमावत, मंडल यात्रा प्रभारी महेश सेठिया, सह प्रभारी कालूराम शर्मा, सांसद प्रतिनिधि राहुल मुजावदिया, मंडल महामंत्री  ईश्वर गुर्जर, श्याम पाटीदार, सांवरिया मंडवारिया, पंकज धनोतिया, प्रतीक गुप्ता, जनपद सदस्य, सरपंच सहित पार्टी पदाधिकारीगण व सम्मानित जन उपस्थित रहे।

BJP government’s resolve on education, health, economic prosperity – Sudhir Gupta

MP Sudhir Gupta participated in the Vikas Bharat Sankalp Yatra in the villages of Suwasra Assembly.

Mandsaur. MP Sudhir Gupta, under the Vikas Bharat Sankalp Yatra, organized a program organized at village Takrawad and Chhayan of Suwasra assembly with brothers and sisters who were beneficiaries of various public welfare schemes, including Pradhan Mantri Awas Yojana, Ayushman Bharat-Pradhan Mantri Jan Arogya Yojana and all other departments present. Discussed about the schemes being implemented and pledged for a developed India.

MP Gupta said that the Prime Minister has pledged to ensure the benefits of economic prosperity, quality education and good health services in the life of every citizen of the country. The aim of the Vikas Bharat Sankalp Yatra is to ensure that the benefits of the public welfare schemes of the Central Government reach the last person in the queue.

On this occasion, District President Ranjit Singh, Mandal President Dheeraj Sanghvi, Shamgarh Municipal Council President Smt. Kavita Yadav, Backward Front General Secretary Nandu Kumawat, Mandal Yatra in-charge Mahesh Sethia, Co-in-charge Kaluram Sharma, MP representative Rahul Mujavadia, Mandal General Secretary Ishwar Gurjar, Shyam Patidar, Sanwariya. Mandwaria, Pankaj Dhanotia, Prateek Gupta, district members, Sarpanch along with party officials and respected people were present.

यह भी पढ़ें  : गणतंत्र दिवस पूरी गरीमा एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा-श्री जैन

कलेक्टर की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक संपन्न

नीमच। गणतंत्र दिवस पूरी गरीमा एवं समारोह पूर्वक मनाया जायेगा-श्री जैन। कलेक्टर दिनेश जैन की अध्यक्षता में मंगलवार को गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारियों के संबंध में बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने कहा, कि गणतंत्र दिवस के मुख्य समारोह में परेड की प्रस्तुति की जायगी।  झांकीया निकाली जायेगी एवं मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन होगा।

मुख्य समारोह प्रातः9 बजे शा.बा.उ.मा.वि.क्रं.-2 के ग्राउंड पर होगा जहां मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण किया जाएगा। बैठक में पु‍लिस अधीक्षक श्री अमितकुमार तौलानी, अपर कलेक्टर सुश्री नेहा मीना, जिला पंचायत सीईओ श्री गुरूप्रसाद सहितसभी एसडीएम, जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में बताया गया,कि जिला मुख्यालय पर गत वर्षानुसार मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर,परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री जी के संदेश का वाचन किया जाएगा। समारोह मेंउत्कृष्ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों का सम्मान किया जावेगा। गणतंत्र दिवस की संध्या को लोकतंत्र का उत्स‍व भारत पर्व का आयोजन भी किया जावेगा।

भारत पर्व में स्थानीय लोक कलाकार, देशभक्ति पूर्ण प्रस्तुति देगें। गणतंत्र दिवस की परेड में पुलिस,बीएसएफ, सीआरपीएफ होमगार्ड, वन, शौर्यादल,एनसीसी स्‍काउट एवं गाईड आदि  की प्लाटून भाग लेगी। परेड का पूर्वाभ्यास 15 जनवरी 2024 से प्रारम्भ होगा और अंतिम पूर्वाभ्यास 24 जनवरी 2024  को किया जावेगा।

नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में झण्डा वन्दन एंव राष्ट्रीय गान, आयोजन स्थल पर बेरिकेटिंग, मंच लाईट लाउड स्‍पीकर, साफ-सफाई, जलपूर्ति एवं सभी आवश्यक  प्रबंध मुख्य  नगरपालिका अधिकारी नीमच द्वारा किए जायेंगे। कलेक्‍टर श्री जैन ने निर्देश दिए कि गणतंत्र दिवस पर उत्‍कृष्‍ट कार्यो के लिए सम्‍मानित करने के लिए सभी विभाग अपने विभाग से एक-एक सर्वश्रेष्‍ठ शासकीय सेवक का किये गये उल्‍लेखनीय कार्यो की टीप के साथ प्रस्‍ताव कलेक्‍टर कार्यालय की एससी-2 शाखा को भिजवाए। पिछले वर्षो में सम्‍मानित कर्मचारी के नाम की पुनरावृत्ति न हो, इसका ध्‍यान रखें।

Related Articles

Back to top button