नीमच

District officers सभी जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविरों में उपस्थिति सुनिश्चित करें-श्री जैन, Good 1

District officers सभी जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविरों में उपस्थिति सुनिश्चित करें-श्री जैन

कलेक्‍टर ने की विकसित भारत संकल्‍प यात्रा की प्रगति की समीक्षा, विभिन्‍न योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के दिए निर्देश

नीमच। District officers सभी जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्‍प यात्रा के शिविरों में उपस्थिति सुनिश्चित करें, कलेक्‍टर ने की विकसित भारत संकल्‍प यात्रा की प्रगति की समीक्षा, विभिन्‍न योजनाओं में शत-प्रतिशत सेचुरेशन के दिए निर्देश। जिले के सभी विभागों के जिला अधिकारी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित शिविरों में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और अपने विभाग से संबंधित योजनाओं में लाभ से शेष रहे पात्र हितग्राहियों को लाभांवित करवाना सुनिश्चित करें।

विकसित भारत संकल्प यात्रा Developed India Sankalp Yatra

यात्रा के दौरान लाभांवित हितग्राहियों की प्रगति की जानकारी प्रतिदिन पोर्टल पर अपलोड करवायें। यह निर्देश कलेक्‍टर दिनेश जैन ने मंगलवार को कलेक्‍टोरेट सभाकक्ष नीमच में आयोजित जिला अधिकारियों की बैठक में विकसित भारत संकल्प यात्रा की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए दिए। बैठक में एडीएम सुश्री नेहा मीना, सभी एसडीएम एवं जिला अधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में कलेक्‍टर श्री जैन ने जिला  अधिकारियों को निर्देश दिए, कि वे विभाग से संबंधित योजनाओं में शेष रहे, सभी पात्र हितग्राहियों को विकसित भारत संकल्प यात्रा के शिविरों में लाभांवित करवाना सुनिश्चित करवाये। शिविरों में आयुष्‍मान कार्ड, आभा आईडी, बी.पी.शुगर की जॉच सभी उपस्थितजनों की अवश्‍य करें। कलेक्‍टर ने मैदानी अमले के माध्‍यम से शिविरों की तिथियों का व्‍यापक प्रचार-प्रसार कर, आमजनों की उपस्थित भी विकसित भारत संकल्प यात्रा बढाने के निर्देश दिए।

All district officers should ensure presence in the camps of Vikas Bharat Sankalp Yatra – Shri Jain

Collector reviewed the progress of Vikas Bharat Sankalp Yatra, gave instructions for 100% saturation in various schemes

Neemuch. All district officers should ensure presence in the camps of Vikas Bharat Sankalp Yatra, Collector reviewed the progress of Vikas Bharat Sankalp Yatra, gave instructions for 100 percent saturation in various schemes. District officer s of all the departments of the district should compulsorily be present in the camps organized under Vikas Bharat Sankalp Yatra and ensure to provide benefits to the eligible beneficiaries who are left with the benefits in the schemes related to their department.

During the journey, get the progress information of the beneficiaries uploaded on the portal daily. Collector Dinesh Jain gave these instructions while reviewing the department-wise progress of Vikas Bharat Sankalp Yatra in the meeting of district officers held in Collectorate Hall, Neemuch on Tuesday. ADM Ms. Neha Meena, all SDMs and district officer s were present in the meeting.

In the meeting, Collector Mr. Jain instructed the district officer s to ensure that all the eligible beneficiaries are given benefits in the camps of Vikas Bharat Sankalp Yatra while remaining in the schemes related to the department. Ayushman Card, Aabha ID, BP Sugar check of all the attendees must be done in the camps. The Collector gave instructions to increase the attendance of the common people by giving wide publicity to the dates of the camps through the field staff and also to increase the Vikas Bharat Sankalp Yatra.

यह भी पढ़ें : प्रथम पिंक टॉयलेट महिलाओं के लिए बघाना में, नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने किया उद्घाटन

नीमच। नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नीमच जिले का प्रथम पिंक टायलेट सादड़ी रोड़ बघाना में मूलचन्द चौधरी हाईस्कूल के पास बनाया गया है। जिसका शुभारंभ नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा ने बताया कि पिंक टॉयलेट एक विशेष प्रकार का स्वस्थ शौचालय होता है जो महिलाओं के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है। इसकी योजना और निर्माण में स्त्री सशक्तिकरण और उनकी सुरक्षा के महत्वपूर्ण पहलुओं का ध्यान रखा गया है। इसके अलावा, पिंक टॉयलेट में नवीनतम साफ़ संग्रह प्रक्रिया का उपयोग किया गया है जो हमारे नगर में स्वच्छता का प्रमुख सिद्धांत है।

जिला अधिकारी, District officers

Related Articles

Back to top button