नीमच

Disabled talents दिव्यांग प्रतिभाओं को सहायता की नहीं आत्म संबल की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है Amazing News No.1

दिव्यांग प्रतिभाओं को सहायता की नहीं आत्म संबल की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है

जिला स्तरीय खेल व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में दिव्यांगों ने भी दिखाई खेल प्रतिभा, 85 दिव्यांगों ने सहभागिता निभाई, 35 प्रतिभाएं विजेता रही,

नीमच। Disabled talents दिव्यांग प्रतिभाओं को सहायता की नहीं आत्म संबल की आवश्यकता महत्वपूर्ण होती है, हायर सेकंडरी विद्यालय क्रमांक 2 खेल मैदान पर सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास परिसर में जिला प्रशासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन शासक सशक्तिकरण जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अंतर्गत जनपद शिक्षा केंद्र नीमच जिला इकाई नीमच के तत्वाधान में विकासखंड स्तरीय दिव्यांग विद्यार्थियों की विश्व दिव्यांग दिवस 3 दिसंबर के पावन उपलक्ष्य में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं गुरुवार सुबह 11 बजे‌ सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास के हायर सेकंडरी विद्यालय क्रमांक 2 में खेल मैदान में 50 मीटर दौड़ , चेयर रेस , मेहंदी , चित्रकला , रंगोली एवं विभिन्न सांस्कृतिक खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई ।

कार्यक्रम में रामपुरा नवजीवन निशक्तजन कल्याण संघ जिला नीमच द्वारा बुद्धि बाधित दृष्टिबाधित समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत संचालित सी डब्ल्यू एस एन छात्रावास खेल मैदान में रेड क्रॉस के मुकबधिर बच्चों ने भी प्रतियोगिताओं में एक से बढ़कर एक खेल प्रतिभा के साथ भाग लिया। कार्यक्रम में नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा, ऐपीसी नरेंद्र जोशी, दिव्यांग सामाजिक संस्थान के अध्यक्ष सुनील बटवाल, दिव्यांग ज्योति सेवा संस्थान के अध्यक्ष राम प्रकाश बल्दवा जांगिड़, अतिथि के रूप में आसीन थे। कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। दिव्यांग बच्चों ने किया।

नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा ने कहा

इस अवसर पर कार्यक्रम उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष स्वाती गौरव चोपड़ा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों से परमात्मा एक शक्ति छिनता है तो दुगनी शक्ति प्रदान करता है।बच्चों में अधिक प्रतिभा होती है। इनको सही मार्गदर्शन और सही सहयोग मिले तो यह प्रतिभाएं अविस्मरणीय प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकती हैं।यह आयोजन इनकी प्रतिभाओं का निखारने के लिए सशक्त माध्यम साबित होगा।

दिव्यांगों को सहायता की नहीं ,आत्म संबल के मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है। ऐपीसी नरेंद्र जोशी ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सर्व शिक्षा अभियान के माध्यम से प्रोत्साहन समय-समय पर दिया जा रहा है। इसअवसर पर बच्चों ने अमु काका बाबा ना पोरिया रे कोडालिया कला दूं कुक्षी है जावाना…. मैं बची राम जी की कृपा से राधा कैसे न जले गोपिया जो मधुबन में राधा…. काली कमली वाला मेरा यार है तू मोहन कितना दिलदार है

ये तो सच है कि भगवान है

ये तो सच है कि भगवान है धरती पर रूप मां बाप का विधाता की पहचान है… आदमी खिलौना है… सहित विभिन्न गीतों पर दिव्यांग बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सामूहिक नृत्य की प्रस्तुतियां दी। राजेश उपाध्याय ने तुमसे मिलना बातें करना अच्छा लगता है…. दृष्टि बाधित कन्हैयालाल नायक ने आदमी खिलौना है…देवेश भारद्वाज ने दुनिया से दिल लगाकर दुनिया से क्या मिलेगा… गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर सेंट पॉल विद्यालय के की छात्राओं प्रियांशी जयंत, साहिबा खान, जय डेविड ने देश मेरा रंगीला गीत पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया ।

तबले पर उत्सव जोशी ढोलक पर कन्हैया नायक हारमोनियम पर विजय ने संगत प्रदान की। इस अवसर पर श्रीमती पार्वती माणक मोदी ने दिव्यांग हुए तो क्या हुआ हम किसी से काम नहीं गीत की रचना प्रस्तुत की।खेल मैदान पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिता में85प्रतिभागियों ने सहभागिता निभाई जिसमें से 35 दिव्यांग विद्यार्थी प्रथम विजेता व उप विजेता व प्रतियोगिता में शामिल अनेक बच्चों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संतोष चौहान ,इंदर सिंह शक्तावत, प्रदीप शर्मा, लक्ष्मी नारायण पाटीदार, सहायक शिक्षक वीरेंद्र शर्मा, माणक मोदी, खुमान कुंवर भारद्वाज, मुकेश शर्मा, पायल जाटव, रिंकू बैरागी, पवन जयसवार, रितिका आदि लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन सुनील तिवारी ने किया

 यह भी पढ़ें : पचास दिवस से अधिक की सीएम हेल्‍पलाईन शिकायतों को प्राथमिकता से निराकृत करें-श्री जैन 

 

Disabled talents do not need help but need self-confidence.

Disabled people also showed their sporting talent in the district level sports and cultural competition, 85 disabled people participated.
35 talents were winners,

Disabled talents
Neemuch  Higher Secondary School No. 2 on the sports ground in the CWSN hostel complex District Administration Social Justice and Disabled People Ruler Empowerment District Education Center under the District Disabled Rehabilitation Center Development block level under the aegis of Neemuch District Unit Neemuch On the auspicious occasion of World Disabled Day, 3rd December, various sports competitions for disabled students were organized on Thursday morning at 11 am. 50 meter race, chair race, mehndi, painting, rangoli and various cultural sports competitions were organized in the playground of Higher Secondary School No. 2 of CWSN Hostel.

In the program conducted by Rampura Navjeevan Disabled Welfare Association, District Neemuch under the holistic education campaign for the intellectually challenged and visually impaired, the deaf children of Red Cross also participated in the competitions with many sports talents at the CWSN hostel sports ground. Neemuch Municipality President Swati Gaurav Chopra, APC Narendra Joshi, Divyang Social Institute President Sunil Batwal, Divyang Jyoti Seva Sansthan President Ram Prakash Baldwa Jangid were present as guests in the program. The program was started with Saraswati Vandana.

Disabled children did it. Addressing the gathering present on this occasion, Municipal Corporation President Swati Gaurav Chopra said that if God takes away one power from disabled children, he gives double the power. Children have more talent. If they get the right guidance and support, these talents can showcase their unforgettable talents.

This event will prove to be a powerful medium to enhance their talents. Disabled people do not need help but need self-confidence and guidance. APC Narendra Joshi said that the disabled children are being encouraged from time to time through Sarva Shiksha Abhiyan. On this occasion, the children sang Amu Kaka Baba Na Poriya Re Kodalia Kala Do Kukshi Hai Javana… Main Bachi Ram Ji Ki.

How can Radha not get jealous by the grace of Gopiya who is Radha in Madhuban…. You are my friend with black lotus, Mohan, you are so kind hearted…
It is true that God is the form on earth, parents are the identity of the creator… Man is a toy… Disabled children gave group dance performances in cultural programs on various songs.

Rajesh Upadhyay presented the song Tumse Milna Chata Hai Lakta Hai…. Visually impaired Kanhaiyalal Nayak presented the song Aadmi Toy Hai… Devesh Bhardwaj presented the song Duniya Se Dil Lakar Duniya Se Kya Milega…. On this occasion, students of St. Paul’s School, Priyanshi Jayant, Sahiba Khan, Jai David presented a group dance on the song Desh Mera Rangeela and gave the message of patriotism.

Utsav Joshi on tabla, Kanhaiya Nayak on dholak, Vijay on harmonium provided accompaniment. On this occasion, Mrs. Parvati Manak Modi presented the composition of the song ‘Divyang Hue To Kya Hua Hum Kisi Se Kaam Nahi’. 85 participants participated in various cultural and sports competitions organized at the sports grounds, out of which 35 disabled students became the first winner and runner-up and in the competition Many children involved were honored with awards.

On this occasion, Santosh Chauhan, Inder Singh Shaktawat, Pradeep Sharma, Laxmi Narayan Patidar, assistant teacher Virendra Sharma, Manak Modi, Khuman Kunwar Bhardwaj, Mukesh Sharma, Payal Jatav, Rinku Bairagi, Pawan Jaiswar, Ritika etc. were present.
Sunil Tiwari conducted the program

दिव्यांग प्रतिभाओं, Disabled talents, दिव्यांग प्रतिभाओं, Disabled talents, दिव्यांग प्रतिभाओं, Disabled talents, दिव्यांग प्रतिभाओं, Disabled talents,

Related Articles

Back to top button