नीमच

Developed India Sankalp विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नीमच शहर में  29 से 31 दिसम्बर तक Good News No1

Developed India Sankalp Yatra Program विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नीमच शहर में  29 से 31 दिसम्बर तक

नीमच। Developed India Sankalp Yatra Program विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नीमच शहर में  29 से 31 दिसम्बर तकम.प्र. शासन नगरीय प्रशासन विभाग, भोपाल एवं जिला प्रशासन, नीमच के निर्देशानुसार नगरपालिका परिषद्, नीमच द्वारा नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के मार्गदर्शन में नीमच शहर में विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम 29 से 31 दिसम्बर तक अतिथिगणों की उपस्थिति में आयोजित किये जावेंगे। इन 3 दिवसीय कार्यक्रम अंतर्गत नीमच शहर में 5 प्रमुख स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित होंगे।

उपरोक्त जानकारी देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री महेन्द्र वशिष्ठ ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा अन्तर्गत आयोजित 3 दिवसीय कार्यक्रमों में 29 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे रावण रूण्डी क्षेत्र में कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार 30 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे इंदिरा नगर भवन क्षेत्र में, दोपहर 2 बजे अम्बेडकर कॉलोनी स्कूल परिसर क्षेत्र में कार्यक्रम होगा व 31 दिसम्बर को प्रातः 9 बजे मूलचंद हाईस्कूल, बघाना क्षेत्र तथा दोपहर 2 बजे बंगला नं. 60 शिव मंदिर के पास वाले क्षेत्र में कार्यक्रम का आयोजन होगा।

 

Developed India Sankalp Yatra Program विकसित भारत संकल्प यात्रा

शहर में 5 स्थानों पर अतिथिगणों की उपस्थिति में होंगे कार्यक्रम

मुख्य नपा अधिकारी श्री वशिष्ठ ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के हितग्राहियों के आवेदन प्राप्त कर ऋण वितरण कार्यक्रम व हितग्राहियों का सम्मान कार्यक्रम तथा लाभांवित हितग्राहियों द्वारा सफलता की कहानी अपनी जुबानी कार्यक्रम होगा। इसी प्रकार स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत स्वच्छता अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले स्वच्छता मित्रों आदि का सम्मान कार्यक्रम तथा प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हितगग्राहियों के आवेदन प्राप्त किये जावेंगे।

श्री वशिष्ठ ने बताया कि 3 दिवसीय विकसित संकल्प यात्रा को भव्यता प्रदान करने व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ सभी पात्र हितग्राहियों को उपलब्ध कराने नगरपालिका नीमच द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त कर कर्मचारियों को कार्य का विभाजन किया जाकर तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है।

Developed India Sankalp Yatra Program विकसित भारत संकल्प यात्रा

Developed India Sankalp Yatra in Neemuch city from 29 to 31 December
Programs will be held in the presence of guests at 5 places in the city

Neemuch. M.P. As per the instructions of Government Urban Administration Department, Bhopal and District Administration, Neemuch, the program of Developed India Sankalp Yatra will be organized in Neemuch city by Municipal Council, Neemuch under the guidance of Mayor Mrs. Swati Gaurav Chopra from 29 to 31 December in the presence of guests. Under this 3-day program, programs will be organized at 5 major places in Neemuch city.

Giving the above information, Chief Municipal Officer Mr. Mahendra Vashishtha said that in the 3-day programs organized under Developed India Sankalp Yatra a program will be held in Ravana Rundi area on 29th December at 1 pm. Similarly, on December 30, there will be a program at 9 am in Indira Nagar Bhawan area, at 2 pm in Ambedkar Colony School campus area and on December 31, at 9 am in Moolchand High School, Baghana area and at 2 pm in Bungalow No. 60 The program will be organized in the area near Shiv Temple.

Developed India Sankalp विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नीमच शहर में  29 से 31 दिसम्बर तक Good News No1

Chief Municipal Officer Shri Vashishtha said that in the above programs, there will be a loan distribution program after receiving the applications of the beneficiaries of Pradhan Mantri Swanidhi Yojana, a program to felicitate the beneficiaries and a program to tell the success stories of the beneficiaries in their own words. Similarly, under the Swachh Bharat Mission, a program to honor the Swachhta Mitras etc. who played an important role in the cleanliness campaign and applications from beneficiaries under the Pradhan Mantri Awas Yojana will be received.

Shri Vashishtha said that to give grandeur to the 3-day Developed India Sankalp Yatra and to make the benefits of the schemes run by the Central Government available to all the eligible beneficiaries, Neemuch Municipality has started preparations by appointing nodal officers and dividing the work among the employees.

यह भी पढ़ें : सुशासन दिवस की शपथ कलेक्‍टोरेट में दिलाई गई

Developed India Sankalp विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम नीमच शहर में  29 से 31 दिसम्बर तक Good News No1

विकसित भारत संकल्प, Developed India Sankalp Yatra

Related Articles

Back to top button