नीमच

Collector’s Instructions कलेक्टर के निर्देश पर जिला व नपा प्रशासन ने चिकित्सालय के बाहर से हटाई गुमटियां, शासकीय भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त Good 1

Collector’s Instructions कलेक्टर के निर्देश पर जिला व नपा प्रशासन ने चिकित्सालय के बाहर से हटाई गुमटियां, शासकीय भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त

 

नीमच। Collector’s Instructions कलेक्टर के निर्देश पर जिला व नपा प्रशासन ने चिकित्सालय के बाहर से हटाई गुमटियां, शासकीय भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त। कलेक्टर दिनेश जैन के निर्देश पर गुरुवार को जिला प्रशासन एवं नगर पालिका प्रशासन द्वारा जिला चिकित्सालय के बाहर अवैध रूप से लगाई गई करीब 15 से अधिक गुमटियों को हटाया गया और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया। बता दे कि शहर में अवैध रूप से लगाई गई गुमटियों को लेकर जिला प्रशासन को निरंतर शिकायतें  मिल रही थी।

जिसको संज्ञान में लेते हुए आज कलेक्टर दिनेश जैन के आदेश पर एसडीम ममता खेड़े, नयाब तहसीलदार संजय मालवीय, नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ नपा अधिकारी टेकचंद बुनकर नपा कर्मी महावीर जैन मुख्य चिकित्सालय अधिकारी एसएस बघेल सिविल सर्जन महेंद्र पाटील डॉ मनीष यादव सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में नगर पालिका अमले ने दलबल के साथ मौके पर पहुच कर जिला चिकित्सालय मार्ग पर लगी करीब 15 से अधिक गुमटियों को हटाया गया।

एसडीम ममता खेड़ेऔर नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर के आदेश पर आज जिला चिकित्सालय के बाहर लगी अवैध रूप से करीब 15 से 18 गुमटियां हटाई गई है इन गुमटियों के कारण जिला चिकित्सालय में आने वाले इमरजेंसी कैसे के दौरान आवागमन बाधित हो रहा था।

जिसकी शिकायत निरंतर प्राप्त हो रही थी जिसको लेकर आज यहां कार्रवाई की गई है और शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया है अब इस स्थान पर वाहन पार्किंग की जाएगी, नपा  सीएमओ ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने हेतु दस्ते का गठन किया जाएगा और निरंतर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी।

कलेक्टर के निर्देश,#कलेक्टर के निर्देश, #कलेक्टर के निर्देश, कलेक्टर के निर्देश,#कलेक्टर के निर्देश, #कलेक्टर के निर्देश

#Collector’s Instructions

On the instructions of the Collector, the district and city administration removed the kiosks from outside the hospital, made the government land encroachment free.

Neemuch. On Thursday, on the instructions of Collector Dinesh Jain, more than 15 kiosks installed illegally outside the District Hospital were removed by the District Administration and Municipality Administration and the government land was made encroachment free. Let us tell you that the district administration was continuously receiving complaints regarding the illegally installed kiosks in the city.

Taking cognizance of this, today on the orders of Collector Dinesh Jain, SDM Mamta Khede, Naib Tehsildar Sanjay Malviya, Municipality CMO Mahendra Vashishtha, Municipal Officer Tekchand Bunkar, Municipal Corporation worker Mahavir Jain, Chief Hospital Officer SS Baghel, Civil Surgeon Mahendra Patil, Dr. Manish Yadav and other officials. In presence of the Municipal Corporation staff, they reached the spot with their team and removed more than 15 kiosks installed on the District Hospital road.

Giving information, SDM Mamta Khede and Municipality CMO Mahendra Vashishtha said that today on the orders of the Collector, around 15 to 18 kiosks installed illegally outside the District Hospital have been removed. Due to these kiosks, traffic has been disrupted in the District Hospital during the upcoming emergency. It was happening.

Complaints about which were being received continuously, action has been taken here today and the government land has been freed from encroachment. Now vehicle parking will be done at this place, Napa CMO said that a squad will be formed to remove encroachment in the city and continuous Action will be taken to remove encroachment.

यह भी पढ़ें : गोवंश तस्करी पर पुलिस की कार्यवाही, 4 ट्रक जप्त, मुक्त कराया गोवंश, चालक भी गिरफ्तार, कार्यवाही जारी

Raw Banana Benefits

 

Related Articles

Back to top button