Cleaning The Temples मंदिरों की साफ सफाई में सहभागिता की सांसद सुधीर गुप्ता Good News 1
Cleaning The Temples मंदिरों की साफ सफाई में सहभागिता की सांसद सुधीर गुप्ता
मंदसौर। Cleaning The Temples मंदिरों की साफ सफाई में सहभागिता की सांसद सुधीर गुप्ता। सांसद सुधीर गुप्ता ने प्रातः नगर के विभिन्न मंदिरों में जाकर विशेष सफाई अभियान मैं हिस्सा लिया। सांसद सुधीर गुप्ता ने मंदसौर नगर के वार्ड नो. 23 के श्री भोई वाडा स्थित राम मंदिर, पालीवाल समाज के मदन मोहन मंदिर , अम्बा वाडी मंदिर, न्याय पति तोप वाले बालाजी मंदिर, वार्ड 18 के हनुमान मंदिर, पीपलेश्वर माताजी मंदिर, वार्ड 17 के अम्बे माता मंदिर सहित अन्य मंदिरों में साफ-सफाई की।
इसी के साथ ही सांसद गुप्ता ने अपने आसपास स्वच्छता रखने के लिए जागरूक किया और 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन पर मंदिरों में भजन कीर्तन तथा सायं काल दीपावली मनाने के लिए संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को श्रीराम एक बार पुनः भारत की पवित्र धरा पर पधारे रहे हैं और अवध की प्रजा सहित पूरे भारत की प्रजा इस ऐतिहासिक पल को उत्सव के रूप में मनाने के लिए उत्साहित है।
इस आनंद उत्सव में आज हमने भी भाग लिया और एक विशेष सफाई अभियान मंदिरों की सफाई से शुरुआत की है । सांसद गुप्ता ने अभियान के साथ संसदीय क्षेत्र के नागरिकों से विशेष अनुरोध किया कि अपने समीप के मंदिरों घरों और सार्वजनिक जगहों की साफ सफाई कर इस आनंदित उत्सव को त्यौहार के रूप में मनाए।
आज देश का प्रत्येक नागरिक प्रभु श्री राम की अगवानी के लिए उत्साह और प्रफुल्लित भाव से त्योहार के रूप में मना रहा है और ऐसे में हम सब का कर्तव्य बन जाता है कि हम इस पुण्य कार्य में अपना अभय योगदान दें। इसी के साथ ही उन्होने प्रातः निकलने वाली प्रभात फेरी में भी सहभागिता की।
MP Sudhir Gupta participated in cleaning the temples
Mandsaur. MP Sudhir Gupta visited various temples of the city in the morning and took part in a special cleaning campaign. MP Sudhir Gupta, Ward No. of Mandsaur Nagar. Cleanliness in other temples including Ram Temple located at Shri Bhoi Wada of 23, Madan Mohan Temple of Paliwal Samaj, Amba Wadi Temple, Nyaya Pati Top Wale Balaji Temple, Hanuman Temple of Ward 18, Pipleshwar Mataji Temple, Ambe Mata Temple of Ward 17. of.
Along with this, MP Gupta made people aware about keeping their surroundings clean and took a pledge to celebrate Diwali by singing bhajans and kirtans in the temples and in the evening on 22nd January, the day of consecration of Maryada Purushottam Lord Shri Ram. He said that on January 22, Shri Ram has once again visited the holy land of India and the people of Awadh and the whole of India are excited to celebrate this historical moment as a festival.
Today we also participated in this joyous celebration and started a special cleanliness campaign by cleaning the temples. Along with the campaign, MP Gupta made a special request to the citizens of the parliamentary constituency to celebrate this joyous celebration in the form of a festival by cleaning their nearby temples, homes and public places.
Today, every citizen of the country is celebrating the festival with enthusiasm and joy to welcome Lord Shri Ram and in such a situation, it becomes the duty of all of us to contribute our selfless contribution to this noble cause. Along with this, he also participated in the morning Prabhat Pheri.
यह भी पढ़ें : जमुनिया बालाजी मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा
नीमच। Jamuniya Balaji जमुनिया बालाजी मंदिर में चलाया स्वच्छता अभियान नपाध्यक्ष श्रीमती चौपड़ा।आगामी 22 जनवरी को अयोध्या स्थित नवनिर्मित राम मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रजी मोदी व मुख्यमंत्री श्री मोहनजी यादव के निर्देश पर जगह-जगह मंदिरों की साफ-सफाई का कार्य भी स्वच्छता अभियान के तहत किया जा रहा है। जिला प्रशासन के मार्गदर्शन एवं नगरपालिका परिषद्, नीमच की अध्यक्ष श्रीमती स्वाति गौरव चौपड़ा के नेतृत्व में नीमच शहर में भी मंदिरों की साफ-सफाई हेतु तीर्थ स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया गया है।
जिसके अंतर्गत बुधवार को नपाध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा ने जहां नीमच सिटी स्थित जमुनिया बालाजी मंदिर पर वार्ड पार्षदगणों व सफाई अमले के साथ मंदिर की साफ-सफाई की व मंदिर को स्वच्छ जल से धुलवाया, वहीं मुख्य नपा अधिकारी महेन्द्र वशिष्ठ की उपस्थिति में नगरपालिका कार्यालय में स्वच्छता अभियान के तहत अधिकारियों व कर्मचारियों ने हाथों में झाडूथाम साफ-सफाई की। अभियान के तहत नगरपालिका के स्वास्थ्य सभापति धर्मेश पुरोहित, स्वास्थ्य अधिकारी कन्हैयालाल शर्मा के नेतृत्व में शहर के अन्य मंदिरों में भी साफ-सफाई अभियान निरंतर जारी है।
मंदिरों की साफ सफाई, Cleaning The Temples