न्यूज़

child volunteers : हजारों बाल स्वयंसेवको ने सैनिकों की तरह जोश और उत्साह के साथ मिलाए कदम से ताल, Good News 1

नन्हे मुन्ने स्वयंसेवको ने धनुष की आकृति बनाकर श्री राम के प्रति आस्था व्यक्त की,

हजारों बाल स्वयंसेवको ने सैनिकों की तरह जोश और उत्साह के साथ मिलाए कदम से ताल,

नगर में अनेक चौराहा पर किया पुष्प वर्षा से आत्मिय अभिनंदन…

नीमच। child volunteers : हजारों बाल स्वयंसेवको ने सैनिकों की तरह जोश और उत्साह के साथ मिलाए कदम से ताल। नगर में सोमवार को दोपहर 1 बजे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हजारों की संख्या में बाल स्वयं सेवक बसो, वाहनों एवं पैदल दशहरा मैदान की ओर पहुंचे।

जहां से बाल स्वयंसेवकों का पथ संचलन 2 बजे प्रारंभ हुआ जो विजय टाकिज चौराहा कमल चौक ,फव्वारा चौक, बारादरी चौराहा, श्री बड़े बालाजी मंदिर चौराहा, बिहार गंज, नरसिंह मंदिर ,श्री राम चौक ,घंटाघर बिचला गोपाल मंदिर ,श्री राम मंदिर, अग्रसेन वाटिका होते हुए दशहरा मैदान पर पहुंचकर विसर्जित हुआ। पथ संचलनमें शामिल स्वयंसेवकों का मार्ग में स्थान स्थान पर नागरिकों महिलाओं ,पुरुषों, बच्चों द्वारा पुष्प वर्षा कर आत्मीय स्वागत किया गया।

child volunteers : हजारों बाल स्वयंसेवको ने सैनिकों की तरह जोश और उत्साह के साथ मिलाए कदम से ताल, Good News 1

नन्हे मुन्ने बच्चों में अपार जोश और उत्साह देखा गया बच्चों ने देश के सैनिकों की तरह अपने कदम से कदम ताल मिलाकर सभी के सामने एक अनुशासन का संदेश दिया। इससे पूर्व दशहरा मैदान में नीमच नगर के बाल स्वयंसेवकों द्वारा भगवान श्रीराम के धनुष की आकृति बनाई गई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में नन्हे नन्हे छोटे बच्चों सहित सैकड़ो स्वयंसेवको ने भाग लिया।

संयुक्त पथ संचलन से पूर्व आरएसएस प्रमुखों द्वारा बौद्धिक संबोधन दिया गया। इसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर एलएन शर्मा, शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय मंदसौर एवम आरएसएस के मालवा प्रांत के सह व्यवस्था प्रमुख बलवंत जी हाडा चार्टेड अकाउंटेंट जिला झाबुआ मेघनगर ग्राम होसल्या द्वारा उद्बोधन दिया गया।

child volunteers : हजारों बाल स्वयंसेवको ने सैनिकों की तरह जोश और उत्साह के साथ मिलाए कदम से ताल, Good News 1

बलवंत जी हाडा ने कहा कि आजकल टीवी चालू करते ही बच्चों को जो कार्टून दिखाते हैं वह सब हिंसक प्रवृत्ति के होते हैं, इससे बच्चों की मनोवृत्ति खराब होती है बच्चों को छोटा भीम और भगवान श्री कृष्णा लीलाओं के कार्टून दिखाएं जाना चाहिए जिससे उनका मानसिक विकास अच्छा हो सके। बच्चों को नियम पालन की आदत डालना चाहिए। बच्चे सहयोगी बने इस प्रकार के संस्कार दिए जाने चाहिए।

पारिवारिक समरसता का भाव जगाना होगा तभी हम राम राज्य की परिकल्पना को साकार कर पाएंगे। हमारे घरों में होना चाहिए और हमें भी अन्य समाजों के व्यक्तियों के घरों में प्रवेश करना चाहिए मिलन सरिता रखना चाहिए और उनके साथ भोजन भी करना चाहिए। उन्होंने सभी बच्चों को 22 जनवरी को 11 से 1 बजे के बीच कार्यक्रम देखने का आह्वान किया और निवेदन किया कि जब भी समय मिले तब भगवान श्री राम के बाल स्वरूप के दर्शन करने सब परिवार अवश्य जाएं।

Little volunteers expressed their faith in Shri Ram by making the shape of a bow,
Thousands of child volunteers marched with zeal and enthusiasm like soldiers,
Heartfelt greetings were showered with flowers at many intersections in the city…,

child volunteers : हजारों बाल स्वयंसेवको ने सैनिकों की तरह जोश और उत्साह के साथ मिलाए कदम से ताल, Good News 1

Neemuch. Thousands of child volunteers of Rashtriya Swayamsevak Sangh reached the Dussehra ground in buses, vehicles and on foot in the city at 1 pm on Monday. From where the movement of child volunteers started at 2 o’clock, which started from Vijay Talkies Square, Kamal Chowk, Favwara Chowk, Baradari Square, Shri Bade Balaji Mandir Square, Bihar Ganj, Narsingh Mandir, Shri Ram Chowk, Ghantaghar Bichla Gopal Mandir, Shri Ram Mandir, Agrasen. After reaching Dussehra ground via Vatika, it was immersed.

The volunteers involved in the path movement were warmly welcomed by the citizens, women, men and children at various places along the route by showering flowers. Immense zeal and enthusiasm was seen among the little children who marched in rhythm with their steps like the soldiers of the country. Gave a message of discipline in front.

Before this, the shape of Lord Shri Ram’s bow was made by the child volunteers of Neemuch Nagar in the Dussehra grounds. Hundreds of volunteers, including a large number of small children, participated in this program. Before the joint path movement, intellectual address was given by RSS chiefs. In this, the address was given by the chief guest, Professor LN Sharma, Government Post Graduate College, Mandsaur and co-organization head of Malwa province of RSS, Balwant Ji Hada, Chartered Accountant, District Jhabua, Meghnagar Village Hosalya.

Balwant ji Hada said that nowadays the cartoons shown to children as soon as they turn on the TV are of violent nature, this spoils the mentality of the children. Children should be shown cartoons of Chhota Bheem and Lord Shri Krishna Leelas so that their mental development takes place. May it be good. Children should develop the habit of following rules. Children should be given such values that they become co-operative.

The feeling of family harmony has to be awakened, only then we will be able to realize the vision of Ram Rajya. It should be in our homes and we should also enter the homes of people from other societies, have a meeting place and also eat food with them. He called upon all the children to watch the program on January 22 between 11 am to 1 pm and requested that whenever they get time, all the families should go to see the child form of Lord Shri Ram.

यह भी पढ़ें : मंत्रियों ने ली शपथ, शिवराज सरकार के 6 मंत्रियों को जगह, सिंधिया के 3 समर्थक को भी जगह; ​​​​​​​विजयवर्गीय, प्रहलाद समेत 18 कैबिनेट मंत्री

बाल स्वयंसेवको, child volunteers

Related Articles

Back to top button