नीमच

मंगल ने की मंगल मूर्ति जी की आरती, क्षैत्र मे अच्छी बरसात,  किसानों के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना की, सुंदरकांड और भंडारे में उमड़े श्रद्धालु भक्त,

मंगल ने की मंगल मूर्ति जी की आरती,
क्षैत्र मे अच्छी बरसात,
किसानों के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना की,
सुंदरकांड और भंडारे में उमड़े श्रद्धालु भक्त,

मंगल ने की मंगल मूर्ति जी की आरती, क्षैत्र मे अच्छी बरसात,  किसानों के लिए सुख समृद्धि की प्रार्थना की, सुंदरकांड और भंडारे में उमड़े श्रद्धालु भक्त,
नीमच। पुलिस चौकी नयागांव स्थित हनुमान जी महाराज का सुंदरकांड व महा भंडारा प्रसादी का आयोजन बुधवार देर रात तक नयागांव पुलिस चौकी में भक्तों द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मेवाड मालवा अंचल के लोगों ने उत्साह के साथ सहभागिता निभाई। छोटे बच्चों से लगाकर बड़ों तक ने कलयुग के देवता हनुमान जी महाराज का दर्शन लाभ लेकर महा प्रसादी ग्रहण की तत्पश्चात चौकी पुलिस के भक्तों द्वारा सुंदरकांड में हनुमानजी के भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमे भक्तों ने संगीतमय सुंदरकांड का रसपान किया।
इस अवसर पर हनुमान जी की प्रतिमा का गुलाब के फूलों व गुब्बारों से श्रृंगार किया गया मंदिर पर आकर्षक विद्युत साथ सजा की गई। कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक अंकित जायसवाल, अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक नवल सिंह सिसोदिया, जावद थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह वर्मा, नीमच थाना प्रभारी विकास पटेल ,उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्रीमति यशस्वी शिन्दें, मंगल सिंह राठौड़, नयागांव नगर पंचायत के मुकेश जाट, सुरेंद्र पाल, चांदमल मेघवाल, शक्ति सिंह राठौड़, रूपेश जैन व जीवन भैया सहित बड़ी संख्या में नयागांव सहित आसपास के क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने सहभागिता निभाई। पुलिस चौकी नयागांव स्थित बालाजी महाराज के मंदिर की आरती चौकी प्रकारी मंगल सिंह राठौड़ द्वारा की गई इस अवसर पर समस्त चौकी स्टाफ समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।
…..

इंद्रदेव हुए प्रसन्न
….
सुंदरकांड एवं भंडारा आयोजन के साथ ही नयागांव क्षेत्र में बरसात प्रारंभ हो गई और इंद्रदेव भी प्रसन्न हो गए।
….

Related Articles

Back to top button