//प्रशासन गांव की ओर अभियान// कलेक्टर श्री चंद्रा, कराडिया महाराज के विशेष राजस्व शिविर में ग्रामीणों से रूबरू हुए ग्रामीणों की सुनी समस्याएं, त्वरित निराकरण के दिए निर्देश
नीमच : –

जिले में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी विभिन्न समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत पंचायत कलस्टर स्तर पर विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे है। कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने बुधवार को जीरन तहसील के ग्राम कराडिया महाराज में आयोजित विशेष राजस्व शिविर में ग्रामीणों की समस्याएं सुनी और उनका त्वरित निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए है। इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू, तहसीलदार श्री यशपाल मुजाल्दा एवं नायब तहसीलदार श्री शत्रुघन चतुर्वेदी, सरपंच प्रतिनिधि श्री नरेन्द्र सिह एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
इस विशेष राजस्व शिविर में 47 ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। कराडिया महाराज के भगवानलाल ने अपने दिव्यांग बेटे जानकीलाल के उपचार के लिए आर्थिक सहायता का अनुरोध किया। इस पर कलेक्टर ने भगवानलाल को उसके बेटे के उपचार के लिए हर संभव मदद का विश्वास दिलाया। ग्रामीणों ने सोयाबीन फसल की क्षति का मुआवजा दिलाने के अनुरोध पर तहसीलदार को एक सप्ताह में शेष सभी किसानों की मुआवजा राशि का भुगतान सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने निर्देश दिए है। ग्राम के रणजीत सिह एवं नन्दूसिह ने पट्टे की जमीन पर कब्जा दिलाने के आवेदन पर कलेक्टर ने तहसीलदार को मौके पर जांच कर आवेदको को कब्जा दिलाने के निर्देश दिए।





