अखंड ज्योति कलश यात्रा का नगर में हुआ मंगल प्रवेश नगर वासियों ने पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

रामपुरा माता भगवती जन्म शताब्दी एवं अखंड ज्योति के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में शांति कुंज हरिद्वार से निकला अखंड ज्योति कलश रथ सोमवार को गायत्री प्रज्ञा पीठ रामपुरा पहुंचा। ज्योति कलश रथ का गायत्री परिवार के सदस्यों ने पुष्पवर्षा कर रथ का स्वागत किया। कलश रथ को नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गायत्री प्रज्ञा पीठ परिसर में विधिवत रूप से लाया गया। श्रद्धालुओं ने रथ में विराजमान सिद्ध शक्ति कलश की आरती की।
y
मनासा नीमच से पधारी टोली ने सत्संग एवं माता गायत्री के भक्ति गीत गाकर श्रद्धालुओं को भाव विभोर
कर दिया। इस अवसर पर गायत्री परिवार के मांगीलाल जी रायकुंवर ने बताया कि अखंड ज्योति कलश रथ देशभर में भ्रमण कर रहा है। इसका उद्देश्य शांति कुंज हरिद्वार में परम पूज्य गुरुदेव द्वारा स्थापित अखंड ज्योति के नवंबर 2026 में 100 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले भव्य जन्म शताब्दी समारोह के लिए देशवासियों को आमंत्रित करना है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस ऐतिहासिक आयोजन में सहभागी बनने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि जिले में सभी नागरिक क्षेत्र एवं प्रमुख ग्रामीण क्षेत्रों में उक्त रथ यात्रा भ्रमण करेगी
कलश यात्रा का पूरे नगर में जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया गया नगर पंचायत परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि पार्षद गण द्वारा लालबाग में पुष्प वर्षा व पूजन कर स्वागत किया गया गायत्री शक्तिपीठ रामपुरा के सभी परिजन नाका नंबर दो से गायत्री शक्तिपीठ रामपुरा तक कलश यात्रा में बढ़ चढ़कर भाग लिया





