नीमच

always good deeds सदैव पुण्य कर्म के लिए प्रेरित करती है श्रीमद् भागवत- पंकज कृष्ण महाराज 1

always good deeds सदैव पुण्य कर्म के लिए प्रेरित करती है श्रीमद् भागवत- पंकज कृष्ण महाराज

नीमच। always good deeds सदैव पुण्य कर्म के लिए प्रेरित करती है श्रीमद् भागवत- पंकज कृष्ण महाराज। श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ भारतीय संस्कृति का महत्वपूर्ण धर्म ग्रंथ है। भगवान श्री कृष्ण की वाणी का संदेश हमारे जीवन को नई दिशा देता है। मानव जीवन की सार्थकता की परिभाषा परलक्षित करता है। गीता हमें सदैव पुण्य कर्म के लिए प्रेरित करती है। भगवान श्री कृष्ण हमें धर्म की ओर अग्रसर करने का मार्ग दिखाते हैं।

यह बात पंकज कृष्ण महाराज ने कही वे स्पेंटा पेट्रोल पंप के पीछे शनि मंदिर इंदिरा नगर में आयोजित श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि जीवन में फल की इच्छा रखने वाला व्यक्ति ही है जो मन में असंतोष का भाव लेकर जी रहा है जो व्यक्ति बिना किसी फल की इच्छा किए कर्म करता है वह निश्चित रूप से जीवन में आनंद के साथ जीवन जीता है। नारद मुनि महान ऋषि थे वे जहां जाते वहां यदि लड़ाई हो रही होती तो लड़ाई रुक जाती है और शांति स्थापित हो जाती है।

पंकज कृष्ण महाराज

जहां लड़ाई नहीं होती है तो वहां लड़ाई शुरू हो जाती। वे सदैव नारायण नाम का स्मरण करते रहते थे। नारद मुनि संसार के प्रथम पत्रकार थे उनकी बात कभी रद्द नहीं होती थी। जो मातृशक्ति का आदर करें वह महान संत होता है।जीवन में यदि गुरु मंत्र और प्रभु के दर्शन मिले तो यह किसी को बताना नहीं चाहिए। श्री राम और शंकर भगवान का जीवन चरित्र साधारण सामान्य था। श्री राम जी भी सीधे थे ।शंकर भगवान भी भोले थे।

प्रेरणा लेकर हमें सामान्य व्यक्ति की तरह जीवन में आगे बढ़ना चाहिए और पुण्य कर्म करते रहना चाहिए। श्री कृष्ण का नाम भी टेढा है । उनकी बांसुरी भी टेढ़ी थी। उनके पांव भी टेढ़े रहते थे ।मथुरा वृंदावन और गोकुल की गालियां भी टेढ़ी है ।कृष्ण ने जो कहा वह करना चाहिए। राम ने जो किया वह करना चाहिए तो हमारे जीवन का कल्याण हो सकता है। महाराज श्री ने गुरु दत्तात्रेय, सनत कुमार, नारद ,नारायण ,कपिल देव, यज्ञ ,ऋषभ, कश्यप, मोहिनी ,नरसिंह ,वामन, परशुराम ,वेदव्यास, श्री राम ,बलराम ,कृष्ण, हरि, हंस ,बौद्ध, कल्की सहित 24 अवतारों का वर्णन प्रस्तुत किया।

सामूहिक दीप जलाकर दिवाली मनाएं,
श्रीराम का वनवास तो 12 वर्ष में समाप्त हो गया था। लेकिन अयोध्या में राम मंदिर की प्रतिमा 500 वर्षों के संघर्ष के बाद 22 जनवरी को पुनः विराजित हो रही है इस दिन सभी देशवासी अपने-अपने घरों पर दीपक जलाकर नया इतिहास बनाएं और सामूहिक दिवाली मनाकर राम जी के प्रति अपनी आस्था व्यक्त करें।

Shrimad Bhagwat always inspires us to do virtuous deeds – Pankaj Krishna Maharaj

Neemuch. Shrimad Bhagwat Geeta is an important religious text of Indian culture. The message of Lord Shri Krishna’s voice gives a new direction to our lives. It reflects the definition of the meaning of human life. Geeta always inspires us to do virtuous deeds. Lord Shri Krishna shows us the path to move towards religion.

Pankaj Krishna Maharaj said this while speaking at Shrimad Bhagwat Gyan Ganga organized at Shani Mandir Indira Nagar behind Spenta Petrol Pump. He said that the person who desires results in life is the one who is living with a feeling of dissatisfaction in his mind. The person who does work without desiring any result definitely lives life with joy. Narad Muni was a great sage; wherever he went, if there was a fight going on, the fight would stop and peace would be established.

Where there is no fighting, fighting starts there. He always kept remembering the name Narayan. Narad Muni was the first journalist of the world, his words were never rejected. One who respects motherly power is a great saint. If you get Guru Mantra and darshan of God in your life, then it should not be told to anyone. The life character of Lord Shri Ram and Lord Shankar was normal. Shri Ram ji was also simple. Lord Shankar was also innocent.

Taking inspiration, we should move forward in life like a normal person and keep doing virtuous deeds. The name of Shri Krishna is also crooked. His flute was also crooked. His feet were also crooked. The abuses of Mathura, Vrindavan and Gokul are also crooked. Whatever Krishna said should be done. If we do what Ram did then our life can be beneficial. Maharaj Shri has 24 incarnations including Guru Dattatreya, Sanat Kumar, Narad, Narayan, Kapil Dev, Yagya, Rishabh, Kashyap, Mohini, Narasimha, Vaman, Parashuram, Vedvyas, Shri Ram, Balram, Krishna, Hari, Hans, Buddha, Kalki. Description presented.

Celebrate Diwali by lighting a communal lamp,
Shri Ram’s exile ended in 12 years. But the statue of Ram temple in Ayodhya is being re-established on 22nd January after 500 years of struggle. On this day, all the countrymen should create a new history by lighting lamps at their homes and express their faith in Ram ji by celebrating Diwali collectively.

यह भी पढ़ें : 1400 करोड की गांधीसागर जलप्रदाय योजना के कार्यो का कलेक्‍टर श्री जैन ने किया निरीक्षण

सदैव पुण्य कर्म, always good deeds, सदैव पुण्य कर्म, always good deeds

Related Articles

Back to top button