Gyanoday International School Neemuch में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया | Republic Day 2026 celebration

Gyanoday International School Neemuch में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया | Republic Day 2026

Gyanoday International School Neemuch में 77वां गणतंत्र दिवस भव्य रूप से मनाया गया। ध्वजारोहण, परेड, देशभक्ति कार्यक्रमों और प्रेरणादायक भाषणों ने पूरे माहौल को राष्ट्रभक्ति से भर दिया।

नीमच। Gyanoday International School Neemuch में 77वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही भव्य और गरिमामय रूप से मनाया गया। इस अवसर पर ज्ञानोदय ग्रुप की सभी संस्थाओं ने सहभागिता की और पूरा परिसर देशभक्ति के रंग में रंगा नजर आया। सुबह से ही विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों में उत्साह और राष्ट्रप्रेम की भावना स्पष्ट दिखाई दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय बैंड द्वारा मुख्य अतिथि के स्वागत से हुआ। इसके पश्चात ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान के साथ औपचारिक कार्यक्रम की शुरुआत की गई। बच्चों द्वारा प्रस्तुत की गई आकर्षक परेड ने सभी अतिथियों और दर्शकों का मन मोह लिया। अनुशासन, समर्पण और देशप्रेम की झलक इस परेड में स्पष्ट रूप से देखने को मिली।

ज्ञानोदय

Gyanoday International School Neemuch के प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि हमारे संविधान, लोकतांत्रिक मूल्यों और स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को स्मरण करने का दिन है। उन्होंने विद्यार्थियों से आग्रह किया कि वे अनुशासन, परिश्रम और नैतिक मूल्यों को अपनाकर देश के जिम्मेदार नागरिक बनें।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य श्री सुशील कुमार ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है। यह दिवस हमें देश की स्वतंत्रता, संविधान और लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति सम्मान की भावना को मजबूत करने की प्रेरणा देता है। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि संविधान हमें न केवल अधिकार देता है, बल्कि कर्तव्यों का भी बोध कराता है।

इस अवसर के मुख्य अतिथि श्रीमान आंद्रे व्यागी (CEO), ज्ञानोदय मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा कि आज हम सभी यहाँ भारत का 77वाँ गणतंत्र दिवस बड़े गर्व और हर्ष के साथ मनाने के लिए एकत्रित हुए हैं। यह ऐतिहासिक दिन हमें उन मूल्यों की याद दिलाता है जिन पर हमारा राष्ट्र आधारित है—न्याय, स्वतंत्रता और समानता। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ था और गणतंत्र का अर्थ है जनता द्वारा जनता का शासन।

विशेष अतिथि डॉ. शुभ्रा तिवारी (गायनोकॉलोजिस्ट) ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस केवल अतीत को याद करने के बारे में नहीं है, बल्कि यह वर्तमान को अपनाने और भविष्य के निर्माण का भी अवसर है। यह सीखने, बड़े सपने देखने और ऊँचे लक्ष्य रखने की आज़ादी का प्रतीक है।

ज्ञानोदय ग्रुप के चेयरमैन श्री अनिल जी चौरसिया ने अपने उद्बोधन में सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने महापुरुषों और देशभक्तों के त्याग और संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि महात्मा गांधी, डॉ. भीमराव अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस सहित अनेक वीर नेताओं ने अपने सुख-चैन का त्याग किया, ताकि हम एक स्वतंत्र और लोकतांत्रिक भारत में जीवन जी सकें।

Gyanoday International School Neemuch में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया | Republic Day 2026 celebration

समारोह के दौरान छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। विद्यार्थियों द्वारा देशभक्ति गीतों, समूह नृत्य, गायन और काव्य मंचन ने दर्शकों का मन मोह लिया। प्रत्येक प्रस्तुति को खूब सराहना मिली और तालियों की गूंज से पूरा सभागार गूंज उठा।

कार्यक्रम का संचालन विद्यार्थी समृद्धि जैन, समृद्धि झंवर, अविराज चौधरी, दिव्यांशी माली, शिक्षक मयंक शर्मा और मरियम मालू द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। विद्यालय की निर्देशिका महोदया डॉ. गरिमा चौरसिया ने सभी विद्यार्थियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं।

अंत में वाइस हेड बॉय अंकित थेपड़िया ने अतिथियों, अभिभावकों और विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का समापन छात्र-छात्राओं को मिठाई वितरित कर किया गया।

Gyanoday International School Neemuch में आयोजित यह समारोह विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, एकता और जिम्मेदारी की भावना को सुदृढ़ करने वाला रहा और सभी उपस्थित जनों के लिए एक प्रेरणादायक अनुभव बन गया

Malwa First News

Gyanoday International School Neemuch में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया | Republic Day 2026 celebration

#Gyanoday International School Neemuch, #Gyanoday International School Neemuch, #Gyanoday International School Neemuch, #Gyanoday International School Neemuch,

Related Articles

Back to top button