सरस्वती विधालय मे हर्षोल्लास से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

सरस्वती विधालय मे हर्षोल्लास से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

सरस्वती विधालय मे हर्षोल्लास से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम सरस्वती विधालय मे हर्षोल्लास से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

सरस्वती विधालय मे हर्षोल्लास से मनाया गया 26 जनवरी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम

*रामपुरा*- नगर की अग्रणी शैक्षणिक संस्था सरस्वती शिशु विद्या मंदिर उमावि रामपुरा में 77वा गणतंत्र दिवस समारोह मनाया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में *श्रीमती लीना मिश्रा दीदी (अध्यक्ष आदर्श बाल शिक्षण समिति रामपुरा) एवम् श्री विजय जी शर्मा (सचिव आदर्श बाल शिक्षण समिति रामपुरा )* अतिथि परिचय *प्राचार्य श्री गोविंदसिंह जी झाला* द्वारा एवं स्वागत विद्यालय के दीदी *सुश्री आयुषी वर्मा एवं सुश्री माही तोनगरिया दीदी* ने किया। अतिथियों द्वारा विद्याभारती की योजनानुसार दिए गए विषयों पर निर्मित विभागश: हस्तलिखित पत्रिका का विमोचन किया गया।अध्यक्ष महोदया ने ध्वजारोहण कर अपने उद्बोधन में सभी भैया बहनों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इसके पश्चात भैया बहिनों की प्रभात फेरी नगर के मुख्य मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची जहां भैया बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम मे विद्यालय को नगर परिषद द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा मार्च पास्ट वाले भैया बहनों को भी परिषद द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर समिति परिवार से *उपाध्यक्ष श्री कैलाश जी फरक्या, श्री सुरेश जी मांदलिया ,सहसचिव श्री प्रह्लाद जी फरक्या, कोषाध्यक्ष श्री राकेश जी कारा , सदस्य श्री रमेश चंद्र जी शर्मा, श्री रामचंद्र जी करेल, श्री शिवकुमार जी मरच्या, श्री कैलाश जी गांग ,श्रीमती मंजू सिसोदिया दीदी* उपस्थित थे ! कार्यक्रम का सफल संचालन विद्यालय के दीदी *श्रीमती किरण खींची* ने किया उपरोक्त जानकारी विद्यालय के प्रचार प्रमुख श्री अनिल जी वर्मा ने दी!

Related Articles

Back to top button