नगर परिषद व शॉपिंग कॉम्लेक्स व्यापारियों की बैठक हुई
दुकानों के सामने किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने से संबंधित चर्चा की गई

भानपुरा : गुरुवार दिनांक 15/ 01 /2026 को सुबह नगर परिषद द्वारा परिषद के स्वामित्व की दुकानों के व्यवसाइयों को अतिक्रमण सम्बन्धी बैठक में आने हेतु सूचित किया ततपश्चात दिन में कार्यालय में निकाय स्वामित्व शताब्दी कॉम्प्लेक्स राजीव गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स इंदिरा गांधी शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के व्यापारियों की बैठक नगर परिषद अध्यक्ष विनोद शिव भानपिया पार्षद सुभाष बागड़ी सीएमओ जितेंद्र सिंह राणा द्वारा ली गई जिसमें दुकानों के सामने किए गए अस्थाई अतिक्रमण को हटाने से संबंधित चर्चा की गई व्यापारियों द्वारा भी अपनी समस्याओं से अवगत करवाया गया सब्जी मंडी के बाहर लगे हुए ठेलो को सब्जी मंडी में लगवाए जाने दुकानों के बाहर अतिक्रमण को व्यापारियों द्वारा स्वयं हटाने के लिए सहमति बनाने का प्रयास किया व नगर को स्वच्छ रखने के लिए सहमति दी गई ।अतिक्रमण कब हटेगा कितने फिट हटेगा ऒर केवल परिषद की दुकानों के सामने हटेगा या पूरे नगर के मुख्य मार्ग से हटेगा इस बारे में अभी तक कोई स्पष्ट दिशा निर्देश नहीं होने से नगर में संशय की स्थिति बनी हुई है।





