आयोग के रोल प्रेक्षक श्री बनोठ ने नीमच जिले में निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण कार्य पर संतोष जताया रोल प्रेक्षक ने ली नीमच में ई.आर.ओ., ए.ई.आर.ओ. की बैठक मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

नीमच :

आयोग के रोल प्रेक्षक श्री बनोठ ने नीमच जिले में निर्वाचक नामावली के गहन पुनरीक्षण कार्य पर संतोष जताया रोल प्रेक्षक ने ली नीमच में ई.आर.ओ., ए.ई.आर.ओ. की बैठक मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्य की समीक्षा की

फोटो निर्वाचक नामावली का गहन पुनरीक्षण, 2026 के तहत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मध्यप्रदेश, भोपाल के निर्देशानुसार 12 जनवरी 2026 को कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष नीमच में जिले के रोल प्रेक्षक आयुक्‍त-सह-संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश श्री श्रीकांत बनोट, की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारीश्री हिमांशु चंद्रा, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारीश्री बी.एस.कलेश,तीनों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण उपस्थित थे।

बैठक में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कलेश ने रोल प्रेक्षक को विशेष गहन पुनरीक्षण, 2026 के अंतर्गत आयोग के निर्देशानुसार नीमच जिले में अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी पीपीटी के माध्यम से दी।उन्‍होनेबताया, कि प्रचलित गहन पुनरीक्षण के पूर्व नीमय जिले में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या 745 थी, जो युक्तियुक्तकरण की कार्यवाही के उपरांत अब 819 हो गई है। वर्तमान में आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 23 दिसम्‍बर 2025 से दावा-आपत्ति प्राप्त किये जाने की कार्यवाही की जा रही है। 23 दिसम्‍बर 2025 को प्रत्येक मतदान केन्द्र पर फोटो निर्वाचक नामावली का प्रारुप प्रकाशन किया गया तथा मान्यता प्राप्‍त राजनैतिक दलों के साथ बैठक का आयोजन कर फोटो रहित निर्वाचक नामावली की सीडी तथा फोटो सहित निर्वाचक नामावली का एक सेट बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराया गया है। बैठक में बताया गया प्रारूप प्रकाशन की स्थित्ति मे पुरुष मतदाता-302317, महिला मतदाता-292141 एवं अन्य मतदाता-07, कुल मतदाताओं की संख्या 594465 तथा सर्विस वोटर 1164 है। प्रारूप प्रकाशन को स्थिति में जिले का जेण्डर रेश्यो 967 तथा इंपी रेश्यो 63.46 प्रतिशत है।

निर्वाचक नामावली के प्रारूप प्रकाशन 23 दिसम्‍बर 2025 की स्थिति में मृत-7732, अनुपस्थित-3968, स्थायी रूप से स्थानांतरित-12201 तथा दोहरी प्रविष्ठि के 1036 व्यक्ति पाए गएहै।जिन्हें प्रारुप प्रकाशन की सूची शामिल नहीं किया गया है। गहन पुनरीक्षण प्रक्रिया अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र 228 मनासा में 1245, 229-नीमच में 3715 एवं 230-जावद में 1157 मतदाता ऐसे पाए गए जिनकी मेपिंग पिछले गहन पुनरीक्षण, 2003 से नहीं होने के कारण उन्हें आयोग द्वारा निर्धारित 12 वस्तावेजों में से कोई 01 दस्तावेज प्रस्तुत करने हेतु नोटिस जारी किए गए है। ऐसे समस्त नोटिसों की सुनवाई की प्रकिया आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा स्तर पर निर्वाचक/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों द्वारा प्रतिदिन की जा रही है। 11 जनवरी 2026 की स्थिति में जिले में कुल फॉर्म-6, 2944, फॉर्म-7, 236 एवं फॉर्म-8, 2055 प्राप्त हो चुके हैं, जिनका समयसीमा में नियमानुसार निराकरण किया जावेगा।

बैठक में रोल प्रेक्षक श्री बनोठ ने नीमच जिले में गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत अब तक की गई कार्यवाही पर संतोष व्यक्त करते हुए विधानसभा स्तर पर अभियान चलाकर 18-19 आयु वर्ग के मतदाताओं तथा फॉर्म-6, 7 एवं 8 की संख्या को बढ़ाने के निर्देश समस्त निर्वाचक सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को दिये गए।

Related Articles

Back to top button