जिला प्रशासन एवं न.पा. की टीम ने नीमच शहर में की बड़ी कार्यवाही लगभग 25 करोड़ मूल्य की खेत नम्बर 5 व 32 की जमीन को कराया अतिक्रमण मुक्त
नीमच : –

कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के निर्देशेन में जिला प्रशासन द्वारा नीमच शहर में अवैध अतिक्रमण के विरूद्ध मंगलवार को बड़ी कार्यवाही कर, लगभग 25 करोड़ रूपये मूल्य से अधिक की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई न.पा.नीमच की उक्त जमीन पर शहर विकास के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट एवं निर्माण कार्यो के लिए किया जावेगा।
कलेक्टर श्री चंद्रा ने निर्देशन में मंगलवार को एसडीएम श्री संजीव साहू, न.पा.सीएमओ श्रीमती दुर्गा बामनिया, तहसीलदार श्री संजय मालवीय एवं डॉ.अजेन्द्रनाथ प्रजापति की उपस्थिति में राजस्व, पुलिस एवं न.पा.की संयुक्त टीम ने नीमच शहर स्थित नगरपालिका क्षेत्र नीमच की अम्बेडकर कालोनी में खेत नम्बर 5 की जमीन पर से अवैध अतिक्रमण हटाकर 5 करोड़ रूपये मूल्य की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया है। टीम ने जे.सी.बी. और अन्य मशीनरी की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की है। अतिक्रमण मुक्त करवाई गई जमीन का बाजार मुल्य 5 करोड़ रूपये बताया जा रहा है।
प्रशासन की उक्त टीम द्वारा पुराना चर्मशोधन कारखाना के पीछे एवं आसपास स्थित न.पा.नीमच के खेत नम्बर 32 के रकबा 2.4 हेक्टेयर जमीन का कब्जा हटाकर लगभग 19.98 करोड़ मूल्य की जमीन को न.पा.के आधिपत्य में लिया गया है। नायब तहसीलदार डॉ.अजेन्द्रनाथ प्रजापति ने उक्त जानकारी देते हुए मंगलवार को दिनभर चली इस अतिक्रमण हटाओं मुहीम में अम्बेडकर कॉलोनी की पुलिया के पास स्थित भूखण्ड क्रमांक 5 एवं शंभु व्यायाम शाला के पास स्थित भूखण्ड क्रमांक 8 का कब्जा हटाकर, भूखण्ड का आधिपत्य न.पा.नीमच द्वारा लिया गया है। इन भूखण्डों पर न.पा.नीमच ने अपने आधिपत्य का बोर्ड लगा दिया है और भूखण्ड पर प्रीकास्ट बाउण्ड्री की जा रही है।
प्रशासन द्वारा मंगलवार को नीमच शहर में अतिक्रमण से मुक्त करवाई गई जमीन का उपयोग शहर के विकास के लिए विभिन्न प्रोजेक्ट के निर्माण के लिए किया जाएगा।





