ग्राम दारू में नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर – 36 रोगियों ने लिया लाभ


नि:शुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर शासकीय आयुर्वेद औषधालय दारू द्वारा मंगलवार को शासकीय प्राथमिक विद्यालय नई आबादी दारू में आयोजित किया गया।शिविर में कुल36रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क औषधियां वितरित की गई।





