प्रशासन गांव की ओर अभियान – एडीएम ने ग्राम दारू में विशेष राजस्व शिविर का किया निरीक्षण
नीमच :-

जिला प्रशासन द्वारा कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा के मार्गदर्शन में जिले में 22 दिसंबर से प्रशासन गांव की ओर अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के पहले दिन जिले के पंचायत क्लस्टर मुख्यालयों पर विशेष राजस्व शिविर आयोजित किए जा रहे हैं,इन शिविरों में ग्रामीणों की राजस्व संबंधी समस्याओं का मौके पर ही निराकरण किया जा रहा है। एडीएम श्री बी.एस.कलेश ने सोमवार को नीमच तहसील के कलस्टर मुख्यालय दारू एवं मनासा एसडीएम सुश्री किरण आंजना ने मनासा तहसील की ग्राम पंचायत पिपल्यारावजी में प्रशासन गांव की ओर अभियान के तहत आयोजित विशेष राजस्व शिविरों का निरीक्षण किया।इस मौके पर एसडीएम श्री संजीव साहू,तहसीलदार श्री संतोष कुमारएवं अन्य राजस्व अधिकारी तथा ग्रामीणजन उपस्थित थे।



