जिला पंचायत नीमच की साधारण सभा की बैठक संपन्न
नीमच :

जिला पंचायत नीमच के अध्यक्ष श्री सज्जनसिंह चौहान शिवाजी की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला पंचायत की साधारण सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शिक्षा विभाग,प्रधानमंत्री सड़क योजना, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग,जल मिशन आदि विभिन्न विकास कार्यों पर चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री अमन वैष्णव,जिला पंचायत के सदस्यगण, सांसद प्रतिनिधि श्री वीरेंद्र पाटीदार, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि श्री प्रेमसिंह परिहार एवं जिला अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। बैठक में जिला पंचायत के उपस्थित सदस्यगणों ने भी अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

