रात में गौवंश तस्करी पकड़ी, राष्ट्रीय गौ रक्षा दल की बड़ी कार्रवाई

रात में गौवंश तस्करी पकड़ी, राष्ट्रीय गौ रक्षा दल की बड़ी कार्रवाई

मनासा। देर रात लगभग 1 बजे मुखबिर से मिली सूचना पर राष्ट्रीय गौ रक्षा दल की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गुजरात पासिंग एक पिकअप वाहन को पकड़ा, जिसमें 6 नंदी महाराज को ठूस-ठूस कर भरा गया था। टीम की सतर्कता से एक बड़ी गौवंश तस्करी का प्रयास विफल हो गया। वाहन से सभी 6 नंदी को सुरक्षित मुक्त कराया गया, जबकि एक गौ तस्कर को मौके से पकड़कर पुलिस के सुपुर्द किया गया है।

राष्ट्रीय गौ रक्षा दल मनासा के तहसील अध्यक्ष विजयपाल सिंह चंद्रावत, तहसील सचिव दीपक मोदी और पूरी टीम की सक्रियता इस सफल कार्रवाई में अहम रही। टीम की तत्परता ने न केवल तस्करी को रोका बल्कि 6 नंदी महाराज को नया जीवन भी दिया। मामले में पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Related Articles

Back to top button