कलेक्टर द्वारा बिसलवास सोनगरा के पीडित परिवार को रेडक्रास से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत

कलेक्टर द्वारा बिसलवास सोनगरा के पीडित परिवार को
रेडक्रास से 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत
नीमच 2 दिसम्बर 2025, कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा द्वारा बिसलवास सोनगरा के आवेदक रोहित सेन, चेतन सेन के आवेदन पर परिवार के भरण पोषण के लिए रेडक्रास नीमच से 25 हजार रूपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता स्वीकृत कर दी गई है। साथ ही छात्र चेतन को शिक्षा के लिए नीमच में उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश दिलाने और नीमच के स्थानीय छात्रावास में भर्ती करवाने के निर्देश दिए है।
उल्लैखनीय है, कि आवेदक रोहित एवं चेतन सेन के पिता कारूलाल एवं माता रेखाबाई की गत दिनो एक सड़क दुर्घटना में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। इससे परिवार को भरण पोषण की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस पर कलेक्टर ने तत्काल पीडित परिवार को 25 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है। साथ ही पुत्र चेतन की नि:शुल्क शिक्षा व्यवस्था व नीमच के छात्रावास में आवासीय व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए है।





