डाकघर की कनेक्टिविटी फेल होने से विगत तीन दिन से कामकाज हो रहा प्रभावित

नीमच जिले के रामपुरा डाकघर की कनेक्टिविटी बीते 3 दिनों दिनों से फेल होने के कारण काम काज पूरी तरह प्रभावित है। उपभोक्ता न रुपये निकाल पा रहे हैं और न जमा कर पा रहे हैं। काम काज प्रभावित होने से डाककर्मी भी परेशान हैं। हालांकि विभाग की ओर से जल्द ही इंटरनेट को बहाल करवाने की बात कही जा रही है। जिसके बाद कार्य शुरू हो सकेंगें।
बीते तीन दिनों से जिले के कई उप डाकघरों में कनेक्टिविटी न होने से उपभोक्ता व कर्मचारी परेशान हैं। मंगलवार की सुबह कर्मी डाकघर पहुंचे, लेकिन उन्हें नेटवर्क की समस्या से जूझना पड़ा। कुछ समय बाद ही उपभोक्ता भी डाकघर पहुंचना शुरू हो गए। बताया गया नेटवर्क की समस्या चल रही है। ऐसे में वह भी मायूस हो गए। दोपहर तक बड़ी संख्या में उपभोक्ता यहां पहुंचते रहे।
रामपुरा डाकघर में पिछले तीन दिनों से इंटरनेट सेवा ठप पड़ी है, जिससे डाकघर के सभी कामकाज प्रभावित है। इसी प्रकार जिले के सभी डाकघर में भी कनेक्टिविटी न होने की सूचना प्राप्त है रही है । इंटरनेट न चलने के कारण लेनदेन, फिक्स डिपॉजिट, आरडी खाते, सहित अन्य सभी कार्य ठप पड़े हैं। इससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और लोगों को बार-बार डाकघर के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं। डाकपाल कैलाश धनगर ने बताया कि नेटवर्क न आने से बीते कई दिनों से सभी काम बंद हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या की सूचना अधीक्षक नीमच को भेज दी गई है। इस समस्या के कारण कर्मचारियों के साथ-साथ ग्राहकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।





