निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रतनगढ़ थाना भ्रमण, थाना प्रभारी ने दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी

निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रतनगढ़ थाना भ्रमण, थाना प्रभारी ने दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी

नीमच(राघवेंद्र शर्मा)। रतनगढ़ स्थित सैफिया स्कूल के विद्यार्थियों ने गुरुवार को पुलिस थाना रतनगढ़ का भ्रमण किया। इस दौरान विद्यार्थियों ने पुलिस की कार्यप्रणाली, कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस की भूमिका और रोजमर्रा के पुलिसिंग कार्यों को करीब से समझा।

निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रतनगढ़ थाना भ्रमण, थाना प्रभारी ने दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी निजी स्कूल के विद्यार्थियों ने किया रतनगढ़ थाना भ्रमण, थाना प्रभारी ने दी पुलिस कार्यप्रणाली की जानकारी

थाना प्रभारी मनोज जादौन ने छात्र-छात्राओं को थाना परिसर का निरीक्षण करवाया और उन्हें पुलिस के विभिन्न विभागों जैसे रिकॉर्ड रूम, हवालात, शिकायत पंजीकरण प्रक्रिया आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस न केवल अपराधियों को पकड़ने का काम करती है, बल्कि समाज में शांति, सुरक्षा और जनसेवा की भावना से भी जुड़ी रहती है।

थाना प्रभारी ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम, ऑनलाइन फ्रॉड और डिजिटल सुरक्षा के विषय में जागरूक करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर अनजान लिंक, संदिग्ध कॉल या मैसेज पर कभी भरोसा न करें और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी की सूचना तुरंत पुलिस को दें। उन्होंने बच्चों को कानून का पालन करने और जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा भी दी।

कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने कई जिज्ञासाएँ भी पूछीं, जिनका थाना प्रभारी ने सरल भाषा में समाधान किया। इस भ्रमण से बच्चों में पुलिस व्यवस्था के प्रति विश्वास और समझ दोनों बढ़ी।

 

Related Articles

Back to top button