सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित*

*सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित*

सेवा पखवाड़ा अभियान अंतर्गत शासकीय महाविद्यालय रामपुरा में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित*
” सेवा पखवाड़ा अभियान”के तहत स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के उद्देश्य से शासकीय चिकित्सालय रामपुरा के स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण/जाँच शिविर का आयोजन दिनांक 26 सितम्बर 2025 को शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुरा में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थी एवं प्राध्यापकगण ने स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।
शिविर में चिकित्सकों एवं स्वास्थ्यकर्मियों की टीम में मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रमोद पाटीदार, कन्हैयालाल वप्ता,वीरेंद्र राठौड़ निधी बैरागी एवं मनीषा प्रजापति ने रक्तचाप, शुगर, हीमोग्लोबिन सहित अन्य सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण किए। आयुष्मान भारत डिजिटल हेल्थ आईडी बनाने की सुविधा प्रदान कर विद्यार्थियों के आभा कार्ड बनाए गए साथ ही उपस्थित लोगों को संतुलित पौष्टिक आहार, स्वच्छता और नियमित व्यायाम के महत्व के बारे में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.बलराम सोनी ने कहा की अपने आहार में हरी सब्जियों का सेवन करने से स्वास्थ्य अच्छा रहता है ,वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. हेमकांत तुगनावत एवं प्रो.जेड.एच.बोहरा ने विद्यार्थियों के व्यायाम एवं संतुलित आहार पर प्रकाश डाला राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के यशवंत रेगर, मुकेश,हिना माली,ज्योति माली स्वयंसेवकों ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए आयोजन में सहयोग किया और विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी,रासेयो अधिकारी डॉ. भरत कुमार धनगर,डॉ.अर्चना आर्य,डॉ.महेश कुमार चांदना,डॉ.बद्रीलाल भाटी,डॉ.मुक्ता दुबे का सराहनीय सहयोग रहा उक्त कार्यक्रम में समस्त स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button