शासकीय महविद्यालय रामपुरा के गोद ग्राम खेतपालिया में जैविक खेती जागरूकता रैली का आयोजन*

*शासकीय महविद्यालय रामपुरा के गोद ग्राम खेतपालिया में जैविक खेती जागरूकता रैली का आयोजन*
शासकीय महविद्यालय रामपुरा में सेवा पखवाड़ा अभियान के अंतर्गत दिनांक 20/09/2025 को गोद ग्राम खेतपालिया में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवको एवं महाविद्यालय स्टाफ द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा देने और किसानों को इसके महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में विद्यार्थियों, शिक्षकों, किसानों और ग्रामवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के दौरान विद्यार्थियों ने हाथों में तख्तियाँ और पोस्टर बैनर लेकर “जैविक खेती अपनाओ – मिट्टी, जल और जीवन बचाओ”, “स्वस्थ अन्न, स्वस्थ जीवन” जैसे नारे लगाए। रैली पूरे गाँव खेतपालिया की मुख्य मार्गो से होकर गुज़री, जिससे स्थानीय लोगों का ध्यान आकर्षित हुआ।विद्यार्थियों ने स्लोगन के माध्यम से रसायन रहित खेती के लिए जागरूक किया एवं किसानों से चर्चा की एवं बताया की जैविक खेती के कई फायदे हैं। यह न केवल किसानों के लिए बल्कि उपभोक्ताओं और पर्यावरण के लिए भी लाभकारी है । रासायनिक खाद के स्थान पर जैविक खाद (गोबर, कम्पोस्ट, वर्मी कम्पोस्ट) उपयोग करने से मिट्टी की संरचना और जीवाणु गतिविधि सुधरती है एवं फल, सब्ज़ियां और अनाज में विटामिन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट की मात्रा अधिक होती है। जैविक खेती में पेड़-पौधे, पक्षी और लाभकारी कीट संरक्षित रहते हैं । जैविक खेती टिकाऊ स्वास्थ्यप्रद और पर्यावरण-मित्र पद्धति है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलराम सोनी ने कहा कि रासायनिक उर्वरक और कीटनाशक इस्तेमाल ना करने से नदियों व ज़मीन का पानी प्रदूषित नहीं होता। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. भरत कुमार धनगर ने अपने वक्तव्य में कहा कि जैविक खेती से भूमि का स्वास्थ्य अच्छा रहता है अतः किसानों को जैविक खेती को अपनाना चाहिए । महाविद्यालय स्टाफ के सभी सदस्यों ने पर्यावरण जागरूकता पर व्याखान दिए । सेवा पखवाड़ा के इस अभियान में डॉ.महेश चांदना,डॉ. मुक्ता दुबे,डॉ. जितेंद्र पाटीदार,डॉ. सुरेश कुमार,डॉ. बद्रीलाल भाटी, डॉ.किरण अलावा, डॉ.योगेश पंजाबी, श्री मयूर सैनी एवं स्वयंसेवक विद्यार्थी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button