राजस्थानन्यूज़

अरनोद थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन

थाना परिसर में सीएलजी बैठक का आयोजन

अर्पित जोशी रिपोर्ट

अरनोद । स्थानीय थाना परिसर में थाना अधिकारी हजारीलाल मीणा की अध्यक्षता में सीएलजी बैठक का आयोजन किया गया बैठक के दौरान थाना अधिकारी ने सोशल मीडिया पर अनजान व्यक्ति को कोई जानकारी नहीं दे आज कल फेसबुक व्हाट्सएप कई लोगों के हैंग हो रहे हैं सभी ध्यान रखें सभी जगह अपने पासवर्ड आईडी अलग-अलग रखें और अपने पासवर्ड आईडी किसी को नहीं बताएं अंजान व्यक्ति का फोन आए तो उसको अपने कोई डॉक्यूमेंट वगैरा नहीं दे। अगर कहीं घूमने गए हो तो सार्वजनिक स्थान पर फ्री वाई-फाई की सुविधा हो तो वहां पर भी विशेष करके ध्यान रखें घूमने गए उसे समय अपना फोटो सोशल मीडिया पर उसी टाइम अपलोड। नहीं डालें क्योंकि उससे आपकी हर लोकेशन अपराधियों को पता चल जाती है इससे आपके साथ धोखा या फ्रॉड हो सकता है कानून व्यवस्था को लेकर आम जनता पुलिस का सहयोग करें ।
सीएलजी सदस्यों को कहा गया कि क्षेत्र में कहीं पर भी अपराध की गतिविधि अगर दिखाई दिए या किसी तरह से जानकारी मिले तो तुरंत प्रभाव से पुलिस को सूचना करें किसी के साथ अगर फ्रॉड हो जाए तो 1930 नंबर पर तुरंत शिकायत दर्ज करवाए या फिर अपने नजदीकी थाने में जाकर शिकायत दर्ज करवे। साथी कहां की क्षेत्र में हो रही लगातार बारिश से कई जगह जब पुलिया पर पानी हो तो पार नहीं करें और कहीं कुछ घटना होने जैसा हो तो पुलिस प्रशासन को अवगत कराए।
इस अवसर पर कहीं सीएलजी सदस्य उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button