राजस्थान

श्मशान घाट विश्राम स्थल की मांग को लेकर नगर वासी हुए लामबंद सौपा ज्ञापन

छोटी सादड़ी। (छगन साहू )नगर के सभी धर्मों के वरिष्ठ नागरिकों ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि शमशान घाट का विश्राम स्थल लंबे समय से क्षतिग्रस्त है। नगर पालिका द्वारा इस कार्य के लिए तीन बार कॉन्ट्रैक्ट जारी किए जाने के बावजूद अब तक निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ।

नगरवासियों ने आरोप लगाया कि कुछ लोगों के विरोध के कारण यह कार्य अधर में लटका हुआ है। उनका कहना है कि धर्म अनुसार विश्राम स्थल शमशान घाट से कुछ दूरी पर ही होना चाहिए और यह विश्राम स्थल बड़े बुजुर्गों के समय से चला आ रहा है, जिसे कुछ असामाजिक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दिया था।
सभी समाजों के प्रतिनिधियों ने प्रशासन से मांग की कि जल्द से जल्द इस विश्राम स्थल का निर्माण कार्य पूरा कराया जाए, ताकि अंतिम संस्कार में आने वाले शोकाकुल जनों को उचित सुविधा मिल सके।

श्मशान घाट विश्राम स्थल की मांग को लेकर नगर वासी हुए लामबंद सौपा ज्ञापन

ज्ञापन सौंपते समय बजरंग दल अध्यक्ष गौरव नागदा, समरसता प्रमुख कमलेश यादव, विश्व हिंदू परिषद के गोपाल शर्मा, पार्षद पुरुषोत्तम उपाध्याय, टीटू शर्मा, अशोक कुमार माली, अजय शर्मा, छगनलाल तेली, ललित जी, अंबालाल जी, रमेश मीणा, पूरणमल रैगर, प्रेमचंद साहू, चेतन साहू आदि गणमान्य उपस्थित थे।
इस पूरे कार्यक्रम का संयोजन पुरुषोत्तम उपाध्याय और प्रखंड पालक विजय माली ने किया।

Related Articles

Back to top button