अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामपुरा नगर इकाई का किया गठन अमित दायमा बने अध्यक्ष वही नगर मंत्री पद पर हेमंत राठौर को मिला दायित्व

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने रामपुरा नगर इकाई का किया गठन अमित दायमा बने अध्यक्ष वही नगर मंत्री पद पर हेमंत राठौर को मिला दायित्व
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा रामपुरा नगर इकाई का गठन किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर अमित दायमा एवं नगर मंत्री पद पर हेमंत राठौर
को नियुक्त किया गया इस अवसर पर नवीन दायित्व की घोषणा की गई
नगर उपाध्यक्ष आयुषी शिंधे नगर सह मंत्री आदित्य गंगा आदित्य श्रीवास्तव प्रदीप मकवाना निधि बैरागी नगर महाविधालय प्रमुख गोविन्द जी धनोतिया नगर महाविधालय सह प्रमुख आदित्य शर्मा नगर sfs प्रमुख वैधव नगर sfs प्रमुख सह आकाश दायमा नगर खलो प्रमुख अभी शर्मा नगर विधालय प्रमुख मयक गहलोद नगर विद्यालय सह प्रमुख चिन्मय जगताब नगर कलामंच प्रमुख भूमि ऐड़िया नगर कलामंच सह प्रमुख विधि जैन नगर sfd प्रमुख साधना नगर करियकरणी सदस्य माधव सोनी मनन महेशवरी लक्की नागदा कमल धनगर राहुल गरासिया सोनू गरासिया रोहित कच्छवा रवि गरासिया सुमन माली ज्योति माली आदि को जिम्मेदारी दी गई। इस । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एक प्रमुख छात्र संगठन है जो देश भर में सक्रिय है और इसका उद्देश्य छात्रों के हितों की रक्षा करना और राष्ट्र निर्माण में योगदान देना है। इस संगठन की स्थापना 1949 में हुई थी और तब से यह छात्र आंदोलनों का नेतृत्व कर रहा है और शिक्षा, सामाजिक समरसता और राष्ट्रवाद जैसे मुद्दों पर काम कर रहा है