
अरनोद में 79वे स्वतंत्रता दिवस हर्षोंल्लास से मनाया गया, उपखण्ड पर 53 प्रतिभाओ को किया समानित
अर्पित जोशी रिपोर्ट
अरनोद। उपखंड स्तरीय 79 वा स्वतंत्रता दिवस दिवस कार्यक्रम शुक्रवार को अरनोद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में हर्षोंल्लास के साथ मनाया गया । मुख्य अतिथि तहसीलदार नितिन मेहरावत ने ध्वजारोहण किया गया। इसके बाद परेड निरीक्षण और मार्चपास्ट की सलामी ली। विशिष्ठ अतिथी विकास अधिकारी,मुख्य ब्लाँक शिक्षा अधिकारी महेश कुमार जैन,प्रधानाचार्य सत्यनारायण चौधरी,डिप्टी चंद्रशेखर,थानाधिकारी हजारीलाल,सीडी पीओ सम्पत लाल खटीक,बालूराम डांगी,ईश्वर चौधरी, मनीष कोठारी थे। उपखंड स्तरीय समारोह में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुती दी। उत्कृष्ठ कार्य करने पर उपखंड स्तर पर 53 प्रतिभाओ को सम्मानित किया गया। मार्चपार्स्ट और व्यायाम प्रर्दशन मे प्रथम, दितीय आने वाले स्कूल को मुख्य अतिथि ने शिल्ड प्रदान की। क्षेत्र के समस्त ग्राम पंचायत भवन पर सरपंच और स्कूलों पर संस्था प्रधान ने ध्वजारोहण किया।