नीमच

नाबालिग लड़की से बलात्कार किया गर्भवती हुई तो पता चला रिस्तेदार निकला बलात्कारी

नाबालिग लड़की से बलात्कार किया गर्भवती हुई तो पता चला रिस्तेदार निकला बलात्कारी

नीमच। एसपी अंकित जायसवाल के निर्देशन, एएसपी नवलसिंह सिसौदिया एवं सीएसपी किरण कीरण चौहान के मार्गदर्शन तथा बघाना थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश अवस्थी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा नाबालिग पीड़िता के साथ बलात्कार कर गर्भवती करने वाले अज्ञात आरोपी को गिरफ्तार करनें में सफलता प्राप्त की गई है।

जानकारी के अनुसार, दिनांक 17.07.2025 को फरियादिया अपनी नाबालिग बेटी को पेट में दर्द होने से ईलाज हेतु जिला चिकित्सालय लेकर आयी जहा पता चला कि, उसकी नाबालिग बेटी करीबन 6 माह के गर्भ से है। फरियादिया द्वारा थाना बघाना पर उपस्थित होकर अज्ञात आरोपी के विरूद्व उसकी नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म कर गर्भवती कर देने के संबंध में रिपोर्ट दर्ज की गई। जिस पर से पुलिस थाना बघाना पर अपराध क्रमांक 237/17.07.2025 धारा 65 (1), 332 बीएनएस व 5 एल/6 पॉक्सो एक्ट का पंजीबध्द कर मामला विवेचना में लिया गया।

नाबालिग बालिका संबंधी अपराध होने से एसपी अंकित जायसवाल द्वारा थाना प्रभारी बघाना को नाबालिग बालिका के साथ बलात्कार करने वाले अज्ञात आरोपी की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिये गये। थाना प्रभारी बघाना द्वारा प्रकरण में बेसिक पुलिसिंग के माध्यम से पीड़िता एवं पीड़िता के परिवार के सभी सदस्यों से पृथक-पृथक बारिकी से पुछताछ कर आरोपी के बारे में पतारसी की गई। अज्ञात आरोपी के नाम का खुलासा होने पर पुलिस टीम द्वारा प्रकरण में पीड़िता के मामा के लड़के को मुखबिर तंत्र एवं तकनिकी विशलेषण के आधार पर गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई। उक्त प्रकरण में सायबर सेल नीमच का भी विशेष योगदान रहा ।

सराहनीय कार्य-

उक्त सराहनीय कार्य में निरी. नीलेश अवस्थी, उनि रामकिशन सिधांवत, प्रआर मोनवीरसिंह. प्रआर प्रदीप शिंदे (सायबर सेल), आर. ओमप्रकाश पारगी, आर. राहुल डाबी, आर. पंकज पाटीदार, म.आर. पुजा मालवीय, म.आर. वर्षा राठौर का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button