राजस्थान

उदयपुर में पकड़ाए नीमच के सटोरिये

उदयपुर में पकड़ाए नीमच के सटोरिये

उदयपुर में ऑनलाइन सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 23 मोबाइल और 4 लेपटॉप जप्त, करोड़ों का लेनदेन भी आया सामने, नीमच के सचिन और अभिषेक सहित सात आरोपी गिरफ्तार, दुबई से जुड़े इस काले कारोबार के तार

 उदयपुर। उदयपुर के प्रतापनगर थाना पुलिस ने ऑनलाइन सट्टेबाजी के एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है, ये ऑनलाइन सट्टा दुबई से संचालित किया जा रहा था। कार्रवाई में पुलिस ने करीब 5 करोड़ रुपए के ऑनलाइन सट्टे का लेन-देन सामने आने का दावा किया है। इस मामले में पुलिस ने सात आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।
डीएसटी प्रभारी श्याम सिंह और प्रतापनगर थानाधिकारी राजेंद्र सिंह चारण के नेतृत्व में टीम ने पावर हाउस देबारी स्थित आर्ची गैलेक्सी अपार्टमेंट में छापा मारा। यहां एक फ्लैट में ऑनलाइन सट्टा चल रहा था। सट्टे का संचालन वेबसाइट रॉकीबुक डॉट कॉम की मास्टर ID के माध्यम से किया जा रहा था। आरोपी चार अलग-अलग वेबसाइट्स पर दांव लगवाकर लोगों से करोड़ों की सट्टेबाजी करवा रहे थे।

संदिग्ध दस्तावेज जब्त
पुलिस ने मौके से चार लैपटॉप, 23 मोबाइल फोन, बैंक अकाउंट्स की जानकारी, राउटर और बड़ी मात्रा में संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने करीब 5 करोड़ रुपए के सट्टे का हिसाब होने की बात कबूली है।
ये आरोपी गिरफ्तार
उक्त कार्यवाही के दौरान पुलिस ने सचिन जैन निवासी नीमच कैंट, नवीन पंवार सरगरा निवासी प्रतापनगर जोधपुर, ओमनारायण खटीक निवासी गिलूंड रेलमगरा राजसमंद, कश्यप जैन निवासी घाणेराव देसूरी पाली, अजय खटीक निवासी गिलूंड रेलमगरा राजसमंद, महेश काकड़ निवासी विश्नोई दुदीया जोधपुर और अभिषेक उर्फ अभी प्रजापत निवासी नीमच कैंट मध्य प्रदेश को गिरफ्तार किया है।

Related Articles

Back to top button