न्यूज़

43 वर्षों तक लोगों की सेवा करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पोस्ट मास्टर को दी गई विदाइ

 

रामपुरा डाकघर के भमेसर शाखा से सेवानिवृत्त पोस्ट मास्टर रामविलास जी डबक़रा के लिए शाखा पोस्टमास्टर कैलाश धनगर की अगुवाई में विदाई समारोह का आयोजन किया गया.इस समारोह में रामपुरा पोस्ट ऑफिस के बहुत सारे ग्रामीण शाखा डाकपाल भी उपस्थित हुए.जानकारी देते हुए शाखा डाकपाल कैलाश धनगर ने बताया कि रामविलास जी ने ने लगभग 43 साल तक भमेसर गांव के लिए पोस्ट मास्टर के रूप में अपनी सेवा देते हुए आज सेवानिवृत हो रहे हैं

    43 वर्षों तक लोगों की सेवा करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पोस्ट मास्टर को दी गई विदाइ

उन्होंने कहा कि वे जितने दिनों तक अपने पद पर रहे पूरी ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा एवं लगन के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया.उन्होंने कहा कि रामबिलास जी ने उस समय ग्रामीणों को अपनी सेवा देना शुरू किया था जब दूरसंचार के क्षेत्र में बहुत ज्यादा विकास नहीं हुआ था.सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए लोग चिट्ठी का सहारा लिया करते थे. प्रदेश में रहने वाले लोगों के परिजनों तक सुरक्षित
मनी-ऑर्डर पहुंचाना हो या चिट्ठी वे हमेशा तत्पर रहते थे.

 

 

हालांकि हाल के दिनों में दूरसंचार के क्षेत्र में क्रांति आने के बाद उनका कार्य उतना महत्वपूर्ण नहीं रह गया था. इसके बावजूद वे विभाग के अन्य कार्यों के प्रति हमेशा ईमानदार रहें.विभाग के अन्य डाक कर्मियों के लिए वे हमेशा प्रेरणादायक बने रहेंगे. बताते चलें कि रामबिलास जी 14 जुलाई 2025 को ही रिटायर्ड हो गए थे.

43 वर्षों तक लोगों की सेवा करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पोस्ट मास्टर को दी गई विदाइ

43 वर्षों तक लोगों की सेवा करने वाले कर्तव्यनिष्ठ पोस्ट मास्टर को दी गई विदाइ
oplus_2097152

उनके सम्मान में मंगलवार उनके जन्मदिवस के अवसर पर गुप्तेश्वर महादेव मंदिर रामपुरा में विदाई समारोह आयोजित किया गया था. इस अवसर पर बड़ी संख्या में रामपुरा डाक घर का स्टाफ परिवारजन इष्ट मित्रों ने विदाई समारोह कार्यक्रम में पहुंचकर श्री डबकरा का सेवानिवृत्ति के अवसर पर पुष्पमाला एवं अंग वस्त्र से सम्मान किया 

Related Articles

Back to top button