गर्मी के मौसम को देखते हुए पेयजल संकट को लेकर विधायक मारु ने की समीक्षा बैठक पेयजल संकट से निपटने अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

ग्रीष्मकाल में पेयजल संकट के समाधान हेतु दिनांक 07.04.2025 को मनासा क्षेत्र के विधायक अनिरूद्ध माधव मारू, जिला पंचायत सी ई ओ अमन वैष्णव, अनुविभागीय अधिकारी मनासा पवन बारिया, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी अरविंद डामोर की उपस्थिति में उपखण्ड क्षेत्र मनासा के समस्त नगर परिषद, समस्त ग्राम पंचायत की पेयजल उपलब्धता एवं समस्या के संबंध में समीक्षा बैठक अटल बिहारी वाजपेयी सभागार नगर परिषद मनासा पर आयोजित की गयी। बैठक में विभिन्न विभागों के उपखण्ड स्तरीय अधिकारी, नगर परिषद के मुख्य नगर पालिका अधिकारी जल निगग के अधिकारी एवं कर्मचारी, समस्त ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं सचिव उपस्थित थे। समीक्षा बैठक में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल उपलब्ध कराने हेतु आने वाली समस्या एवं उनके निदान के उपायों पर चर्चा की गयी। उपस्थित क्षेत्र के सरपंचों द्वारा अपने-अपने ग्राम पंचायत क्षेत्र की पेयजल उपलब्धता एवं समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैतक में विधायक मारु द्वारा जल निगम एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को बतायी गयी समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिये गये। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नीगच द्वारा समस्त ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिवों को ग्राम पंचायत की पेयजल संबंधी विभिन्न समस्या, मांग व सुझाव जनपद स्तर से जारी गुगलशीट में आज ही दर्ज करने के निर्देश दिये गये व ग्राम पंचायत के पास पेयजल योजना के लिए 15वां वित्त एवं 5वां वित्त की राशि से कार्य करने के लिए निर्देशित किया गया। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व उपखण्ड मनासा द्वारा नवीन हेण्डपंप के प्रस्ताव तत्काल प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये। ऐसी ग्रन यतें जहां पेयजल स्त्रोत सूख गये है वहां निजी ट्यूबवेल/कुआं अधिग्रहण की कार्यवाही की निर्देश दिये गये।