मध्यप्रदेश

हायर सेकेण्डरी स्कूल गाँधीसागर पर सांस्कृतिक कार्यकर्म एवं प्रतिभागिओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम

हायर सेकेण्डरी स्कूल गाँधीसागर नम्बर तीन पर सांस्कृतिक एवं विभिन्न गतिविधियों में प्रतिभागिओं का पुरस्कार वितरण कार्यक्रम बुधवार 2 अप्रैल को आयोजित किया गया कार्यक्रम के विशेष अतिथी अशोक खंडेलवाल (समाजसेवी ) ,मनीष परिहार (सरपंच ) , संजय तिल्लानी, गोविन्द माली ( बीआरसी भानपुरा ) मुख्य अतिथी राजेन्द्र जैन , पंकज क्षैत्रिय , माधुलाल गुर्जर , अध्यक्षता पूरन माटा , खुदीराम विश्वास , सुदर्शन शर्मा थे । कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया । अतिथियो ने अपने उदबोधन में विधार्थियों को अपने शैक्षणिक समय के रोचक अनुभव साझा किए और कहा कि विद्यालय में शिक्षा के साथ खेलकूद , सांस्कृतिक, शारिरीक , बौद्धिक, साहसिक तथा विधार्जन में काम्पीटिशन के अनुरूप शिक्षा ग्रहण करें तो आपको सफलता से कोई नही रोक सकता । अतिथियों द्वारा विधालय में विभिन्न गतिविधियाँ जिसमें दौड़, वोरा रेस, गोला फेंक, रस्सी कूद, चम्मच रेस, रंगोली, मेहन्दी, केश सज्जा, चेयर रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अनुशासन, सर्वाधिक उपस्थिती, आदि प्रतियोगिता खेल में प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को पुरस्कृत किया गया ! साथ ही कक्षा बारहवीं के उत्कृष्ण परीक्षा परिणाम छात्रा को स्कूटी प्रदान की । कार्यक्रम में कुलदीप अग्रवाल , राकेश जैन , विशाल कालोशिया , राजेन्द्र सोनी, सत्यनारायण रत्नावत, आशीष पोल संकूल तथा विधालय स्टॉफ भी उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका रचना मंडलोई ने किया तथा आभार प्रभारी प्राचार्य मुकेश वशिष्ट ने व्यक्त किया । कार्यक्रम में विद्यालय स्टॉफ द्वारा मौजूद जनप्रतिनिधियो एवं बीआरसी अधिकारी से विद्यालय मै वाणिज्य संकाय विषय सहित विषय के शिक्षक की मांग संकूल की क्षतिग्रस्त भवनौ के मरम्मत की मांग की गई ।

Related Articles

Back to top button