नीमच

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा नगर के सरस्वती खंड की बैठक संपन्न

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा नगर के सरस्वती खंड की बैठक हुई संपन्न

रामपुरा (Mukesh Rathor)।  विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा नगर के सरस्वती खंड की बैठक संपन्न . श्री राम गौशाला बालाजी मंदिर पुराना थाना परिसर में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल सरस्वती खंड की बैठक संपन्न हुई जिसमें भाई साहब विनोद जी माली विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला सह मंत्री द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को मार्गदर्शन दिया गया।

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा नगर के सरस्वती खंड की बैठक संपन्न विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल रामपुरा नगर के सरस्वती खंड की बैठक संपन्न

बैठक प्रखंड सह मंत्री राधे राठौर द्वारा संगठन पद्धति से चालू कराई गई बजरंग *दल प्रखंड संयोजक प्रवीण मजावदिया सह संयोजक पंकज पोरवाल रामपुरा जगदीश खंड संयोजक आयुष श्रीमाल सह संयोजक पवन धनोतिया द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को ज्वाइन बजरंग दल से जुड़ने वी 29 मार्च बजरंग दल शौर्य महाकुंभ इंदौर जाने को लेकर सभी कार्यकर्ता के समक्ष विषय रखा बैठक में यश जगताप निक्कू बैरागी विशाल माली कमल माली मनोज रेगर दीपक रेगर जितेंद्र रेगर हर्ष गौङ तनय गौङ पवन गौङ रुद्राक्ष निगम अभिषेक परिहार अभिषेक गुप्ता लोकेन्द्र सिंह अक्षय सहित सरस्वती खंड के सभी बजरंग दल कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button