विद्युत विभाग ने चलाया बकाया राशि वसूली अभियान कनेक्शन विच्छेद की कार्रवाई भी जारी

रामपुरा : विद्युत विभाग ने माह मार्च मे नगर के विभिन्न वार्डों सहित ग्रामीण अंचल में बिजली के बकायेदारों से राजस्व वसूली अभियान चलाया। राजस्व वसूली टीम द्वारा प्रतिदिन लगभग 25 विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन की जांच की गई। साथ ही बकायेदारों के घर की बिजली कनेक्शन भी काटा जा रहा है इस दौरान विभाग ने रामपुरा नगर से 25 लाख एवं रामपुरा डीसी से 2 करोड़ का राजस्व वसूली का टारगेट सुनिश्चित किया है प्रतिदिन राजस्व वसूली टीम द्वारा लोगों को बकाया विद्युत राशि जमा के लिए प्रेरित किया जा रहा है वहीं बकायदारों के साथ सख़्ती करते हुए विद्युत कनेक्शन भी विच्छेद किया जा रहा है
अधिशाषी अभियंता नितिन कुमार उइके के नेतृत्व में घरेलू व कामर्शियल विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन स्थल पहुंचकर उनसे बकाए की धनराशि को जमा करने को प्रेरित किया। कनेक्शन चेक कर बड़े बकायेदारों को चिह्नित किया और उनकी बिजली काट दी गई। वहीं अन्य विद्युत उपभोक्ताओं से राजस्व की धनराशि वसूल की गई।
- विद्युत बकाया अभियान में वसूली टीम के साथ
घासीराम जी काछवा
दिलीप कुमार जी माली
श्याम दास जी बैरागी
प्रतापसिंह जी मुच्छल
पिंटू कुशवाह अधिकारी कर्मचारी वर्ग उपस्थित रहे