नीमच

रामपुरा विद्युत विभाग में पदस्थ लाईन मेन  लक्ष्मीनारायण पवार  उर्जा किर्ति सम्मान से सम्मानित

नीमच 4 मार्च 2025 मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड कंपनी नीमच वृत के समस्त फ्रंट लाइन टीम (विद्युत लाइन कार्मिक) को सम्मानित किये जाने के लिए 4 मार्च 2025 को लाइनमैन दिवस मनाया गया।

म, प्र, पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड नीमच वृत के अधीक्षण यंत्री श्री आशीष आचार्य , ने कार्यक्रम में प्रबंध निदेशक के संदेश को लाइन कर्मचारियों के बीच साझा करते हुए लाइनमैन दिवस विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण बिजली आपूर्ति में अपना सतत योगदान देने वाले लाइन कार्मिकों की निस्वार्थ सेवा के प्रति कृतज्ञता जाहिर की I

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी नीमच का मुख्य आयोजन वृत मुख्यालय नीमच के झाझरवाडा क्षेत्र, में 4 मार्च 2025 को आयोजित किया गया जिसमें जिले के लगभग 300 विद्युत कर्मीयों ने भाग लिया। जहां रामपुरा मे पदस्थ हंसमुख मिलनसार लक्ष्मी नारायण पवार को ऊर्जा कीर्ति सम्मान से सम्मानित किया गया गौरतलब  हो की प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी लाइनमैन दिवस’ 4 मार्च को उत्कृष्ट कार्य करने वाले 36लाईन कार्मिकों को प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।

कार्यक्रम के दौरान लाईन स्टाफ द्वारा गायन एवं सांस्कृतिक रोचक प्रस्तुतियां दी।

Related Articles

Back to top button