नीमच

गोमाबाई नेत्रालय एवं तेजस माणक श्रुत सेवा कोष के सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ* *40 रोगियो का आपरेशन हेतू हुआ चयन*

*गोमाबाई नेत्रालय एवं तेजस माणक श्रुत सेवा कोष के सौजन्य से निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ*

*40 रोगियो का आपरेशन हेतू हुआ चयन

*सिंगोली/* प्रतिवर्षानुशार इस वर्ष भी दिनांक 22 फरवरी को तेजस माणक श्रुत सेवा कोष एवं गोमाबाई नेत्रालय के संयुक्त तत्वाधान में जिला अंधत्व निवारण समिति के आर्थिक सहायता एवं प्रशासनिक अनुमति से विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर सम्पन्न हुआ। शिविर का शुभारंभ प्रातः 11 बजे तेजस माणक श्रुत सेवा कोष के प्रकाश नागोरी ओर समाजसेवी भगवती लाल मोहिवाल के हाथो नवकार अराधना के साथ हुआ। शिविर में आयुष विभाग द्वारा निशुल्क सर्व रोगो के रोगियो का इलाज हेतू परामर्श के साथ साथ आयुर्वेद दवा भी निशुल्क दी गई। शिविर में सिंगोली सहित आसपास क्षेत्र के अनेक लोगों ने अपनी आंखों का चेकअप कराया तथा कई रोगियों ने आयुष विभाग की सेवाओं का लाभ लिया। शिविर में आए कुल 250 रोगियो का नैत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण हुआ जिसमे आयुष विभाग में रोगियो का परामर्श ओर इलाज किया गया तथा नेत्र रोगियो में कुल150 रोगियो का परिक्षण हुआ जिसमे 40 रोगियो का चयन आपरेशन के लिए हुआ जिनका निशुल्क आपरेशन दिनांक 24-25 फरवरी को गोमाबाई नेत्रालय नीमच में होगा। रोगियो को लाने ले जाने की सारी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। शिविर में यश जैन मंडल के साथियों की सेवा सराहनीय रही।

Related Articles

Back to top button