नीमच

सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार– विधायक दिलीप सिंह परिहार

सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार– विधायक दिलीप सिंह परिहार

विश्वकर्मा जन्म महोत्सव में 180 विधार्थियों का किया सम्मान

नीमच। खेल एवं सांस्कृतिक प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाज द्वारा इस प्रकार के आयोजन करना सम्मान योग्य कदम है। सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से विद्यार्थियों में चौमुखी विकास से विद्यार्थी हर क्षेत्र में सफलता की ओर निरंतर अग्रसर होता है।खेल एवं सांस्कृतिक क्षेत्र में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान राष्ट्रीय विकास का प्रमुख आधार है। यह बात विधायक दिलीप सिंह परिहार ने कहीं। वे जांगिड ब्राह्मण समाज नीमच द्वारा आराध्य देव भगवान श्री विश्वकर्मा जी के अवतरण दिवस 48 वें जन्म महोत्सव के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में बोल रहे थे।

उन्होंने कहां कि समाज के एक वर्ग में जागृति आने से समाज के सभी वर्गों में जागृति आती है। सामाजिक समरसता से ही समाज का विकास होता है और विकसित समाज से ही राष्ट्र का विकास होता है। कार्यक्रमों की श्रृंखला में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं में विजेता उपविजेता समाज के 180 सामाजिक विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष सुरेश शर्मा, सचिव प्रवीण शर्मा, दिनेश शर्मा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, मंच पर उपस्थित थे। जांगिड़ ब्राह्मण धर्मशाला में
शाम 5बजे पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ।

सामाजिक प्रतिभाओं का सम्मान राष्ट्र विकास का प्रमुख आधार-- विधायक दिलीप सिंह परिहार

पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह में दिलीप सिंह परिहार विधायक नीमच के मुख्य आतिथ्य तथा गौरव व संतोष चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका परिषद नीमच, तरुण बाहेती सदस्य जिला पंचायत नीमच, अनिल चौरसिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष के आतिथ्य मे संपन्न हुआ। इस अवसर पर प्रकाश मंडवारिया, सहित विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीयों ने सहभागिता निभाई। कार्यक्रम का संचालन प्रवीण शर्मा ने किया तथा आभार अध्यक्ष सुरेश शर्मा ने व्यक्त किया।पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह के पश्चात भगवान श्री विश्वकर्मा की आरती हुई।

इस अवसर पर समाज की विद्यार्थी रिया सुनील शर्मा ने भगवान विश्वकर्मा की स्वयं द्वारा सितारों से बनाई गई पेंटिंग पर आधारित चित्र अतिथियों को अवलोकन करवाया जिसका सभी ने लोकार्पण भी किया। जयेश नंदकिशोर शर्मा ने श्री राम की तस्वीर जो उसकी उन्होंने स्वयं पेंटिंग के चित्र पर बनाई थी उसका भी लोकार्पण किया गया। अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Related Articles

Back to top button