निरोग्यंम नीमच अभियान के तहत मनासा रामपुरा कुकड़ेश्वर में बैठक 3 फरवरी को
निरोग्यंम नीमच अभियान के तहत मनासा रामपुरा कुकड़ेश्वर में बैठक 3 फरवरी क
जिला प्रशासन द्वारा जिले में आज 3 फरवरी 2025 से प्रारंभ किया जा रहे निरोग्यंम नीमच अभियान के तहत 3 फरवरी को दोपहर 12:00 बजे सामुदायिक भवन नगर परिषद मंडी के पीछे मनासा में क्षेत्र के सभी सचिव जनपद मनासा, मनासा क्षेत्र से संबंधित आशा कार्यकर्ता ,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,समस्त ब्लॉक अधिकारी स्वास्थ्य विभाग से संबंधित अन्य अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई है सभी सबंधितों को एसडीएम मनासा श्री पवन बारिया ने इस बैठक में अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं।
इसी तरह रामपुरा तहसील से संबंधित बैठक रामपुरा में रहेगी जिसमें संबंधित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता आदि उपस्थित रहेंगे ।सामुदायिक भवन रामपुरा में भी बैठक का समय दोपहर 12:00 बजे ही रहेगा।
कुकड़ेश्वर क्षेत्र से संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य विभाग का अमला दोपहर 12:00 बजे सामुदायिक भवन कुकड़ेश्वर में बैठक में उपस्थित रहेगा ।
एसडीएम ने बताया कि सभी अनिवार्यतः उपस्थित रहे। किसी का कोई अवकाश मान्य नहीं होगा*