*वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम चारभुजा पिल खेड़ी में सम्पन*

*वन विभाग का अनुभूति कार्यक्रम चारभुजा पिल खेड़ी में सम्पन*
मध्यप्रदेश शासन वन विभाग इको टूरिज्म विकास बोर्ड के समन्यव से वन परिक्षेत्र रामपुरा द्वारा बीट पिलखेड़ी अंतर्गत आने वाले चारभुजा क्षेत्र में एक अनुभूति कार्यक्रम कैप आयोजित किया गया। जिसमें शासकीय हाई स्कूल भदाना के कुल 116 बच्चे ने भाग लिया। विद्यार्थीयों को वन एवं वन्य प्राणो तथा पर्यावरण संरक्षण के प्रति अनुभूति कराकर उनके संरक्षण के लिए जागरूक किया। विभाग एवं विभागीय अधिकारीयों के कार्यों उत्तरदायित्व एवं चुनौतियों से विद्यार्थीयो को वन परिक्षेत्र अधिकारी रामपुरा श्री भानुप्रतापसिंह सौलंकी के द्वारा अवगत कराया गया। रामपुरा महाविद्यालय के प्रोफेसर श्री अहिरवार द्वारा विद्यार्थीयों में पर्यावरण के प्रति चेतना जागृत की गई। मध्यप्रदेश के वनों में पाई जाने वाली वनस्पति के बारे में रोचक जानकारी तथा उनके दैनिक जीवन में उपयोगी जानकारीयां वन एवं वन्य प्राणियों के बारे में जानकारी पक्षियों के बारे में जानकारी इको सिस्टम के बारे में जानकारी वन हमारे लिए किस प्रकार आवश्यक है के बारे में जानकारी वन्यप्राणीयों की खाद्य श्रृखंला के बारे में जानकारी दी गई, वन विभाग में कराए जाने वाले कार्या वृक्षारोपण डबरा डबरी, चेकडेम, मृदा संरक्षण से संबंधित होने वाले कार्यों के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में उपवनमण्डलाधिकारी महोदय श्री दशरथ अखण्ड द्वारा विद्यार्थीयों को वनविभाग के पदो की जानकारी एवं कार्यशैली व विभाग में चयन प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। मास्टर ट्रेनर श्री शुभम पुरोहित द्वारा मिशन लाइफ एवं विभिन्न प्रकार की वनस्पति के बारे में बताया गया। एन.जि.ओ. लास्ट विल्डरनेस फाउन्डेशन के श्री हिमांशु राठौर ने सर्पों के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में सामान्य ज्ञान की परीक्षा का भी आयोजन किया गया जिसमें प्रथम द्वितीय एवं तृतीय आने वाले विद्यार्थीयो को उपस्थिति अधिकारी कर्मचारी एवं शिक्षको द्वारा
प्रशंसा पत्र एवं प्रोत्साहन स्वरूप उपहार देकर पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अंत में उपवनमण्डलाधिकारी श्री दशरथ अखण्ड द्वारा सभी को पर्यावरण के अनुकूल जीवन शैली अपनाने हेतु शपथ दिलाई गई।