नीमच

आरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा सांवलिया सेठ पैदल यात्रा का आयोजन 4 फरवरी को

 

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी देश में विख्यात प्रसिद्ध तीर्थ स्थल मंडफिया धाम में प्राकट्य भगवान श्री सांवलिया सेठ तक नीमच से श्री अविनाश ग्रुप के आरुल अशोक अरोरा मित्रमंडल द्वारा पैदल यात्रा का आयोजन 4 फरवरी 2025 को नीमच जिला मुख्यालय से पैदल यात्रा प्रारंभ होगी। अरुल अशोक अरोरा मित्र मंडल द्वारा देश में खुशहाली, अमन चैन और जिले की सुख-समृद्धि की कामना को लेकर धुमधाम के साथ पैदल यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान यात्रा में सुसज्जित रथ में भगवान सांवलिया सेठ की भव्य झांकी एवं डीजे ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई मंडफिया धाम के लिए रवाना होगी।

इस दौरान पैदल यात्रियों के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा यात्रा मार्ग में स्वल्पाहार की व्यवस्था एवं मेडिकल सुविधा सहित सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध रहेगी पैदल यात्रा दुसरे दिन दोपहर में श्री सांवलिया सेठ के धाम पहुचेगी जहां धूमधाम के साथ भगवान सांवलिया सेठ की आरती उतार कर उन्हें चूरमा बाटी का भोग लगाकर सभी पैदल यात्रियों में महाप्रसादी वितरण किया जाएगा।

पैदल यात्रा संघ में चलने वाले यात्री अपने आधार कार्ड की फोटोकॉपी एवं दो फोटो के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं जिसके लिए रजिस्ट्रेशन फार्म जिले भर के सभी नगर मुख्यालय पर उपलब्ध रहेंगे

Related Articles

Back to top button