गोगा नवमी पर निकला छड़ी निशान चल समारोह
गोगा नवमी पर निकला छड़ी निशान चल समारोह
नीमच। मंगलवार को वाल्मीकि समाज द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्री गोगा देव जी का जन्मोत्सव बड़े ही हर्ष उल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया गया शाम होते ही शहर के नीमच सिटी बघाना गांधी कॉलोनी ठक्कर बप्पागंज स्कीम नंबर 9 बंगला नंबर 60 सहित अन्य स्थान से करीब 12 से अधिक छड़ी निशान डीजे और ढोल को के साथ अपने-अपने स्थान से उठे, जहां से समाज जन डीजे व ढोल धमाकों के साथ नृत्य करते हुए शहर के प्रमुख मार्गो से होते हुए फवारा चौक पहुंचे।ज्ञात हो कि सवा महीने पहले तय स्थान पर छड़ी खड़ी होती है।
जहां विशेष तौर पर वाल्मीकि समाज जनों तथा अन्य समाज जनों द्वारा भगवान गोगा देव जी की विधिवत पूजा अर्चना की जाती है, मंगलवार शाम जुलूस जिन भी मार्गो से निकले उन मार्गों पर नगर के नागरिक निशान छड़ी के आगे नतमस्तक होकर पूजा अर्चना करते दिखाई दिए, देर रात सभी निशान शहर के हृदय स्थल फवारा चौक पर एकत्रित हुए जहां अखिल भारतीय सफाई मजदूर ट्रेड यूनियन तथा विधायक दिलीप सिंह परिहार व भाजपा नेता संतोष चोपड़ा सहित अन्य राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों ने निशाना भक्तों का साफा बांधकर स्वागत किया।
जहां से सभी निशान का जुलूस डीजे और ढोल के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ निकाला गया जो स्कीम नंबर 9 स्थित गोगामेड़ी पर पहुंचा जहां वाल्मीकि समाज जनों द्वारा अपने आराध्य देव भगवान श्री गोगा देव जी की विशेष पूजा अर्चना तथा आराधना कर कार्यक्रम को विश्राम दिया गया।