नपा ने टैगोर मार्ग से हटाया अतिक्रमण, दी सख्त हिदायत
नपा ने टैगोर मार्ग से हटाया अतिक्रमण, दी सख्त हिदायत
नीमच। त्योहारी सीजन को देखते हुए कलेक्टर हिमांशु चंद्रा के निर्देश पर शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा शहर के टैगोर मार्ग पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया गया है इस दौरान कहीं-कहीं विरोध भी देखने को मिला। नगर पालिका सीएमओ महेंद्र वशिष्ठ और नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में त्योहारी सीजन चल रहा है और दुकानदारों द्वारा अपने दुकान का सामान सहित बोर्ड फुटपाथ पर जमा दिए जाते हैं जिसके कारण दुकानों पर आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को सड़क पर पार्क करते हैं जिससे दुर्घटना होने का अंदेशा बना रहता है।
इस मामले में कलेक्टर के निर्देश पर आज डिप्टी कलेक्टर श्रीधर्वे व नगर पालिका की टीम द्वारा शहर के टैगोर मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है और दुकानदारों को सख्त हिदायत भी दी गई है जहां-जहां खुले टैंक देखे गए हैं उनको नोटिस जारी किए गए हैं यदि वह समय रहते नहीं बंद करते हैं तो नगर पालिका द्वारा उन्हें बंद किया जाएगा और मय पेलेंट्री के भरने का चार्ज भी संबंधित व्यक्ति से लिया जाएगा और यदि चार्ज नहीं दिया जाता है तो विद्युत सप्लाई काटने की कार्रवाई की जाएगी शहर में अतिक्रमण की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी।